---Advertisement---

 
क्रिकेट

Duleep Trophy 2025: इंग्लैंड में कामयाबी का मिला इनाम, अब इस टीम के कप्तान बने शुभमन गिल

Duleep Trophy 2025: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को आगामी दलीप ट्रॉफी 2025-26 के लिए नॉर्थ जोन की कमान सौंपी गई. सिलेक्टर्स ने दलीप ट्रॉफी के लिए गिल की अगुवाई में नॉर्थ जोन की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.

Shubman Gill
Shubman Gill

Duleep Trophy 2025, Shubman Gill: इंग्लैंड दौरे से भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालने वाले युवा कप्तान शुभमन गिल को अब एक और नई जिम्मेदारी मिल गई है. इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने में कामयाब रहे कप्तान गिल को अब 28 अगस्त से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी 2025 में नॉर्थ जोन टीम की कमान सौंपी गई है. गिल के अलावा, अर्शदीप सिंह, अंशुल कंबोज और हर्षित राणा जैसे स्टार खिलाड़ी भी नॉर्थ जोन की 15 सदस्यीय टीम में शामिल हैं.

शुभमन गिल करेंगे नॉर्थ जोन की कप्तानी

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को गुरुवार को 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू हो रहे दलीप ट्रॉफी 2025-26 टूर्नामेंट के लिए नॉर्थ जोन टीम का कप्तान बनाया गया है. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में 754 रन ठोककर प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया था और अब वो अपने उसी फॉर्म को यहां भी बरकरार रखना चाहेंगे.

---Advertisement---

गिल के अलावा टीम में कई और चर्चित नाम भी हैं, जिसमें अर्शदीप सिंह, अंशुल कंबोज और हर्षित राणा का नाम शामिल है. कंबोज ने मैनचेस्टर टेस्ट में डेब्यू किया था, राणा इंडिया ए की ओर से खेल चुके हैं और अर्शदीप को भले ही इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन वो इस टूर्नामेंट में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.

गिल का बैकअप भी तैयार

दरअसल, 28 अगस्त से शुरू हो रहे दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जायेगा, जबकि टीम इंडिया 10 सितंबर से यूएई में एशिया कप खेलेगी. 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत होनी है, जो 28 सितंबर तक खेली जाएगी. ऐसे में अगर कप्तान गिल, अर्शदीप या राणा को भारतीय टीम में बुलाया जाता है, तो उनके बैकअप भी तय कर दिए गए हैं. गिल को शुभम रोहिल्ला (सर्विसेज़) रिप्लेस करेंगे, जबकि अर्शदीप और राणा की जगह गुरनूर बरार (पंजाब) और अनुज ठकराल (हरियाणा) को मौका मिल सकता है.

जम्मू-कश्मीर से 4 खिलाड़ी टीम में

इस बार जम्मू-कश्मीर के चार खिलाड़ी भी उत्तर क्षेत्र टीम का हिस्सा होंगे –शुभम खजूरिया, साहिल लोत्रा, युद्धवीर सिंह चरक और औकीब नबी. वहीं आबिद मुश्ताक को स्टैंडबाय में रखा गया है. वहीं, टीम में दिल्ली के ऑलराउंडर आयुष बदोनी और बल्लेबाज यश ढुल भी शामिल हैं. यश ढुल वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2022 में भारत की अंडर-19 टीम की कप्तानी की थी.

नॉर्थ जोन की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उपकप्तान), आयुष बडोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत सिंधु, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी और कन्हैया वधावन (विकेटकीपर).

स्टैंडबाय : शुभम अरोड़ा (विकेटकीपर), जसकरनवीर सिंह पॉल, रवि चौहान, आबिद मुश्ताक, निशंक बिड़ला, उमर नजीर और दिवेश शर्मा.

ये भी पढ़ें- DPL 2025: 5 छक्के, 10 चौके… 187.04 की स्ट्राइक रेट से ठोका धमाकेदार शतक, फिर भी हार गई टीम

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.