---Advertisement---

 
क्रिकेट

इंग्लैंड में धमाकेदार प्रदर्शन का शुभमन गिल को मिला इनाम, ICC ने दिया बड़ा अवॉर्ड

Shubman Gill: भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने जुलाई 2025 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब अपने नाम किया है. गिल को बेन स्टोक्स और वियान मुल्डर को पछाड़कर यह अवॉर्ड जीता है.

Shubman Gill
Shubman Gill

Shubman Gill won ICC Player of the Month: भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को हाल ही में खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के लिए जुलाई 2025 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर जैसे खिलाड़ियों को पछाड़कर यह बड़ा खिताब अपने नाम किया है.

शुभमन गिल बने ICC प्लेयर ऑफ द मंथ

25 साल के गिल ने जुलाई के महीने में काफी शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने तीन टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 94.50 की शानदार औसत से कुल 567 रन बनाए, जिसमें एक दोहरा शतक और दो शतक शामिल हैं. गिल चौथी बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ बने हैं. इससे पहले उन्होंने इसी साल फरवरी में और 2023 में जनवरी और सितंबर में अवॉर्ड जीता था. इसी के साथ गिल 4 बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले सिर्फ 2 महिला खिलाड़ियों ऑस्ट्रेलिया की ऐश गार्डनर और वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने ये कारनामा किया है.

---Advertisement---

गिल ने जताई खुशी

गिल ने अवॉर्ड जीतने खुशी जताई और कहा.”जुलाई के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर बहुत अच्छा लग रहा है. इस बार यह और भी ज्यादा मायने रखता है, क्योंकि यह पुरस्कार मुझे कप्तान के रूप में मेरी पहली टेस्ट सीरीज के प्रदर्शन के लिए मिला है. बर्मिंघम में लगाया गया दोहरा शतक निश्चित रूप से ऐसी चीज है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा और यह मेरे इंग्लैंड दौरे के सबसे यादगार पलों में से एक होगा.”

---Advertisement---

इंग्लैंड सीरीज में गिल का शानदार प्रदर्शन

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान 10 पारियों में 74.50 की औसत से कुल 754 रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता था. गिल ने लीड्स टेस्ट में सेंचुरी लगाने के बाद, एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाया था, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने एक और शतक भी जड़ा था. गिल 754 रनों के साथ एक टेस्ट सीरीज में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रनों की लिस्ट में सुनील गावस्कर को पछाड़ने से सिर्फ 20 रन पीछे रह गए.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड में धमाकेदार प्रदर्शन का शुभमन गिल को मिला इनाम, ICC ने दिया बड़ा अवॉर्ड

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.