---Advertisement---

 
क्रिकेट

क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, BCCI के इस फैसले से बढ़ गया रोहित-विराट को खेलते देखने का इंतजार

India vs Bangladesh: भारत का बंग्लादेश दौरा रद्द कर दिया गया है. इस दौरे पर भारतीय टीम को तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज में खेलनी थी. ऐसे में अब रोहित शर्मा और विराट कोहली का मैदान पर उतरने का इंतजार लंबा हो सकता है.

Virat Kohli Rohit Sharma
Virat Kohli Rohit Sharma

India vs Bangladesh: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को मैदान पर फिर से खेलते देखने का इंतजार और भी बढ़ गया है. दरअसल, रोहित और विराट ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और ये दोनों खिलाड़ी सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे. रोहित-विराट की जोड़ी आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में खेलती नजर आई थी.

फैंस को उम्मीद थी कि ये दिग्गज जोड़ी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज से फिर से मैदान पर खेलते दिखाई देगी. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली थी, लेकिन अब इस दौरे को रद्द कर दिया गया है. इस सीरीज को एक साल के लिए टाल दिया गया है. ऐसे में अब रोहित और विराट कब मैदान पर दिखाई देंगे, आइए आपको बताते हैं.

---Advertisement---

भारत का बांग्लादेश दौरा हुआ रद्द

गौरतलब है कि अगस्त 2025 में भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा करने वाली थी. बांग्लादेश दौरे पर भारत को तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी थी. वनडे सीरीज की शुरुआत 17 अगस्त को होनी थी, जबकि टी20 सीरीज का आगाज 26 अगस्त से होना था. लेकिन अब BCCI ने इस दौरे को एक साल के लिए टाल दिया है.

बीसीसीआई ने साफ कहा है कि अब भारत-बांग्लादेश सीरीज अगले साल यानी सितंबर 2026 में होगी. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने दोनों देशों की बीच मौजूदा परिस्थिति और संबंध को देखते हुए इस दौरे को रद्द करने का फैसला किया है.

---Advertisement---

इस दिन मैदान पर वापसी करेंगे रोहित-विराट

बांग्लादेश दौरा रद्द होने के बाद अब इस विंडो में टीम इंडिया किसके साथ सीरीज खेलेगी, इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं हैं. ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली का मैदान पर उतरने का इंतजार लंबा हो सकता है. हालांकि, अक्टूबर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 सीरीज खेली जाएगी.

ऐसे में अगर बीसीसीआई कोई नई सीरीज का ऐलान नहीं करता है तो रोहित और विराट अब सीधे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे. भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर को होगी, 23 अक्टूबर को दूसरा वनडे और तीसरा वनडे 25 अक्टूबर को खेला जाएगा.

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2025 का पूरा शेड्यूल

पहला वनडे – 19 अक्टूबर (पर्थ स्टेडियम)
दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर (एडिलेड ओवल)
तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर (एससीजी)
पहला टी20I – 29 अक्टूबर (मनुका ओवल)
दूसरा टी20I – 31 अक्टूबर (एमसीजी)
तीसरा टी20I – 2 नवंबर (बेलेरिव ओवल)
चौथा टी20I- 6 नवंबर (गोल्ड कोस्ट स्टेडियम)
पांचवां टी20I- 8 नवंबर (द गाबा)

ये भी पढ़ें- IND-U19 vs ENG-U19: वैभव सूर्यवंशी का सपना हुआ पूरा, 8 छक्के ठोक रच दिया इतिहास

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.