India Tour of England: इस दिन इंग्लैंड की उड़ान भरेंगे कोच गंभीर समेत ये खिलाड़ी! आज हो सकता है टीम का ऐलान
India Tour of England: इंग्लैंड दौरे को लेकर बड़ा अपडेट है. आज यानी 15 मई को इंडिया ए टीम का ऐलान हो सकता है, जिसके बाद कुछ खिलाड़ी और कोच गौतम गंभीर 6 जून को इग्लैंड के लिए रवाना होंगे.

India Tour of England: आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर जाना है. पहले इंडिया ए दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेलेगी, उसके बाद सीनियर टीम को 5 टेस्ट खेलना है. इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इस बीच टीम की रवानगी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य कोच गौतम गंभीर और टेस्ट खिलाड़ियों का पहला बैच 6 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगा. बाकी जिन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलेगी वो आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे.
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘ लीग चरण के दौरान आईपीएल से मुक्त होने वाले खिलाड़ी 6 जून को कोच गंभीर के साथ रवाना हो सकते हैं. बाकी खिलाड़ी आईपीएल 2025 की प्रतिबद्धताओं के बाद एक छोटे ब्रेक के बाद रवाना होंगे.’ भारत के ज्यादातर सहयोगी स्टाफ इस समय देश में नहीं हैं और संभावना है कि वे सीधे इंग्लैंड में टीम से जुड़ जाएं. टेस्ट टीम की घोषणा होते ही खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को अंतिम जानकारी दे दी जाएगी.
आज हो सकता है इंडिया ए का ऐलान
टाइम्स ऑफ इंडिया ने इससे पहले 5 मई को अपनी रिपोर्ट में बताया था कि इंडिया ए की टीम 25 मई से अलग-अलग बैच में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. आईपीएल या प्लेऑफ में नहीं खेलने वाले खिलाड़ी पहले बैच के साथ फ्लाइट में सवार होंगे, जबकि अन्य खिलाड़ी बाद में टीम से जुड़ेंगे. भारत ए की टीम की घोषणा इस सप्ताह की शुरुआत में होने की उम्मीद थी, लेकिन नए आईपीएल कार्यक्रम ने अजीत अगरकर की अगुआई वाली पुरुष सीनियर चयन समिति को योजना में बदलाव करने पर मजबूर कर दिया है. अब आज यानी 15 मई को इंडिया ए का ऐलान हो सकता है.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए टीम की ऐलान आज यानी 15 मई को हो सकता है. सभी की निगाहें भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई चयनकर्ताओं पर टिकी हैं. आज मुंबई में नए कप्तान के चयन के लिए जरूरी मीटिंग हो रही है. माना जा रहा है कि इंडिया ए में यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर, तनुश कोटियन, आकाश दीप, खलील अहमद, अंशुल कंबोज और मानव सुथार जैसे खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है.
भारत ए बनाम इंग्लैंड ए शेड्यूल
इंडिया को अपना पहला मैच इंग्लैंड लायंस (England Lions) के खिलाफ 30 मई (May) से 2 जून तक खेलना है. फिर दूसरा मैच 6 जून (June) से 9 जून (June) तक खेला जाएगा. फिर इंडिया ए अपना एक मुकाबला सीनियर टीम के साथ 13 जून से 16 जून तक खेलेगी.
भारत बनाम इंग्लैंड टूर शेड्यूल (ENG vs IND Schedule)
20 जून से भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होगी. पहला मैच लीड्स में 20 जून से होगा. फिर दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम में होगा. सीरीज का तीसरा टेस्ट 10 जुलाई और चौथा 23 जुलाई से शुरू होगा. पांचवां यानी आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से शुरू होगा, जो चार अगस्त तक चलेगा.
ये भी पढ़ें: मुंबई में होगा टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का फैसला, गौतम गंभीर निभाएंगे अहम रोल?