---Advertisement---

 
क्रिकेट

इंडिया U19 के बाद अब इस टीम के कप्तान बने 18 साल के आयुष म्हात्रे, सरफराज और मुशीर खान भी स्क्वॉड में शामिल

Ayush Mhatre: 18 साल के आयुष म्हात्रे 18 अगस्त से शुरू होने वाले बुची बाब टूर्नामेंट में मुंबई की कप्तानी करेंगे. म्हात्रे ने पिछले सीजन में मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया था. उन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है.

Ayush Mhatre
Ayush Mhatre

Ayush Mhatre: भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे को एक और बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है. म्हात्रे को इस महीने के आखिर में चेन्नई में शुरू होने वाले बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए मुंबई टीम का कप्तान बनाया गया है. मंगलवार (12 अगस्त) को म्हात्रे की अगुवाई वाली 17 सदस्यीय मुबंई टीम ऐलान किया गया. इस टीम में भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान और उनके भाई मुशीर खान भी शामिल हैं.

आयुष म्हात्रे करेंगे मुंबई की कप्तान

18 साल के युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई टीम की कप्तानी करेंगे. यह टूर्नामेंट 18 अगस्त से 9 सितंबर तक चेन्नई में खेला जाएगा. म्हात्रे ने पिछले सीजन में मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था और आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए भी अपनी छाप छोड़ी थी.

---Advertisement---

उन्हें इंग्लैंड दौरे के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया अंडर-19 का कप्तान भी बनाया गया है, जिसकी शुरुआत 21 सितंबर से होगी. इंडिया अंडर-19 टीम का कप्तान बनने के बाद म्हात्रे ने सोमवार को कंगा लीग बी डिवीजन में शानदार खेल दिखाया. दादर यूनियन स्पोर्टिंग क्लब के खिलाफ साईनाथ स्पोर्ट्स क्लब से खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 48 गेंदों में 82 रन बनाए थे.

सुवेद पारकर बने उपकप्तान

मुंबई के लिए आठ फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके सुवेद पारकर को बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए उपकप्तान बनाया गया है. इसके अलावा, टीम में मुशीर खान की भी वापसी हुई है, जो कार एक्सीडेंट में चोटिल होने के कारण 2024-25 सीजन के ज्यादातर मैच से बाहर हो गए थे. मुंबई की इस टीम में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान को भी शामिल किया गया है, जो फिलहाल कांगा लीग में खेल रहे हैं और हाल ही में उन्होंने पार्कोफेन सीसी के लिए 61 रनों की पारी खेली थी.

बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए मुंबई का स्क्वॉड

आयुष म्हात्रे (कप्तान), मुशीर खान, दिव्यांश सक्सेना, सरफराज खान, सुवेद पारकर (उपकप्तान), प्रग्नेश कनपिल्लेवार, हर्ष अघव, साईराज पाटिल, आकाश पारकर, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), श्रेयस गुरव, यश डिचोलकर, हिमांशु सिंह, रॉयस्टन डायस, सिल्वेस्टर डिसूजा, इरफान उमैर.

ये भी पढ़ें- AUS vs SA: ब्रेविस का तूफानी शतक, मफाका-बॉश की घातक गेंदबाजी, साउथ अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.