इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में अचानक हुई 2 खिलाड़ियों की एंट्री, जानिए कौन हुआ बाहर
India U19 Squad Update: अंडर 19 टीम इंडिया जो कि इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है उसमें बड़ा बदलाव हुआ है. इंजरी के चलते 2 खिलाड़ियों को टीम से बाहर होना पड़ा है और उनकी जगह नए खिलाड़ियों की टीम में एंट्री हुई है.

India U19 Squad Update: टीम इंडिया की सीनियर टीम के साथ अंडर 19 टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर है. इस टूर पर भारतीय अंडर 19 टीम और इंग्लैंड अंडर 19 के बीच 5 मैचों की वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी. बीसीसीआई की तरफ से इस दौरे के लिए टीम इंडिया में 2 बड़े बदलाव किए गए हैं. इंजरी की दिक्कतों के चलते बोर्ड को ये फैसला लेना पड़ा है. आइए आपको भी बताते हैं कि टीम इंडिया में क्या क्या बदलाव हुए हैं.
🚨 NEWS 🚨
India U19 Squad for Tour of England: Injury and Replacement Updates
Details 🔽 #TeamIndiahttps://t.co/QUoyh7ymij---Advertisement---— BCCI (@BCCI) June 16, 2025
दो नए खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
इस दौरे के लिए टीम इंडिया की अंडर 19 टीम में शामिल आदित्य राणा और खिलन पटेल को इंजरी के चलते स्क्वाड से बाहर होना पड़ा है. इन दोनों की जगह जूनियर क्रिकेट कमेटी ने डी. दिपेश और नमन पुष्पक को टीम में शामिल किया है. ये दोनों ही खिलाड़ी इस दौरे के लिए स्टैंडबाय प्लेयर्स की सूची में शामिल थे. आदित्य को लोअर बैक में फ्रेक्चर की दिक्कत है तो वहीं खिलन पैर में इंजरी से जूझ रहे हैं.
कब शुरू होगी ये सीरीज?
टीम इंडिया की अंडर 19 टीम की शुरुआत 27 जून से होगी. पहले वनडे मैचों की सीरीज होगी जिसका आखिरी मुकाबला 7 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद 12 जुलाई से बेकिंघम में टेस्ट सीरीज का आगाज होगा और दूसरा मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा. इस दौरे के लिए टीम इंडिया की कमान मुंबई के युवा आयुष म्हात्रे के हाथों में होगी और विकेटकीपर अभिज्ञान कुंदु के पास उपकप्तानी की जिम्मेदारी होगी.
दौरे के लिए टीम इंडिया का अपडेट स्क्वाड
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, युधाजित गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, अनमोलजीत सिंह, डी. दीपेश, नमन पुष्पक
ये भी पढ़िए- भारत-पाकिस्तान के बीच होगा धांसू मुकाबला, टीम इंडिया के पास एक और आईसीसी खिताब जीतने का मौका