IND U19 vs ENG U19: आयुष म्हात्रे का शतक भी नहीं आया काम, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बावजूद जीत से चूक गई टीम इंडिया
IND U19 vs ENG U19: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा यूथ टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. मैच के आखिरी दिन ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए भारत ने 355 रनों के टारगेट का पीछा करने की कोशिश की, मगर खराब रोशनी के चलते टीम जीत से चूक गई.

IND U19 vs ENG U19: भारत और इंग्लैंड के बीच यूथ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ड्रा पर खत्म हुआ. चेम्सफोर्ड के काउंटी ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने आखिरी दिन भारत के सामने 355 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में उतरी टीम इंडिया ने कप्तान आयुष म्हात्रे की शतकीय पारी के बदौलत 43 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 290 रन बना लिए थे.
भारतीय टीम 6.74 के रन रेट से टारगेट चेज कर रही थी, जो अंडर-19 टेस्ट पारी के हाईएस्ट रन रेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. भारत जीत से सिर्फ 65 रन दूर था और हाथ में 4 विकेट भी थे, लेकिन फिर भी टीम इंडिया जीत का स्वाद नहीं चख सकी. आइए जानते हैं क्यों?
भारत को इस वजह से नहीं मिली जीत
355 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहली ही गेंद पर वैभव सूर्यवंशी बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्हें ऐलेक्स ग्रीन ने उन्हें गोल्डन डक पर LBW आउट किया. हालांकि, वैभव के आउट होने के बाद कप्तान अयुष म्हात्रे ने इस रनचेज की कमान संभाली और 80 गेंदों पर 13 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 126 रनों की शतकीय पारी खेल डाली. उनके अलावा, नंबर-4 पर बैटिंग करने आए अभिज्ञान कुंडू ने 46 गेंदों पर 65 रन बनाकर म्हात्रे का भरपूर साथ दिया और भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया.
इन दोनों के आउट होने के बाद, हरवंश पंगलिया (29) और कनिष्क चौहान (12) ने भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया था. भारत ने 43 ओवर में 6 विकेट पर 290 रन बना लिए थे और जीत के लिए सिर्फ 65 रन चाहिए थे. लेकिन खराब रोशनी के कारण खेल को रोक दिया गया और मैच ड्रा पर समाप्त हुआ. अगर मैच नहीं रुकता तो भारत इस रनचेज को पूरा कर सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर सकती थी. बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला यूथ टेस्ट भी ड्रा रहा था.
A valiant effort from India U19 but rain has the final say.
— Dhruva Prasad (@DhruvaPrasad9) July 23, 2025
Chasing 355, India U19 was 290/6 in 43 overs before rain ended the final day’s play. Series ends 0-0. #ENGvsIND #CricketTwitter pic.twitter.com/cwNxGPjEPV
टीम इंडिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
वहीं, इस मैच के दौरान भारतीय अंडर-19 टीम ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रन चेज के दौरान टीम इंडिया का नेट रन रेट 6.74 का था, जो अंडर-19 टेस्ट इतिहास में एक पारी की सबसे हाईएस्ट रन रेट है. अंडर-19 टेस्ट मैच की एक पारी में कम से कम 25 ओवर खेलने वाली कोई टीम भारत से बेहतर रनरेट से रन नहीं बना पाई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था, जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 में 6.26 के नेट रनरेट से रन बनाए थे.
अंडर-19 टेस्ट पारी में हाईएस्ट रन-रेट (कम से कम 25 ओवर)
- 6.74 – भारत बनाम इंग्लैंड, 2025*
- 6.26 – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023
- 5.97 – पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1982
- 5.91 – भारत बनाम श्रीलंका, 2007
टेस्ट में नहीं चला वैभव सूर्यवंशी का बल्ला
इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वैभव सूर्यवंशी टेस्ट में फ्लॉप साबित हुए. वैभव 2 टेस्ट मैच की चार पारियों में सिर्फ 90 रन ही बना पाए. इस मैच में की पहली पारी में वैभव ने 20 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में वे गोल्डन डक का शिकार हुए. हालांकि, पहले टेस्ट की दूसरी पारी में वैभव ने अर्धशतक (56) जड़ा था और मैच में कुल मिलाकर 70 रन बनाए.