---Advertisement---

 
क्रिकेट

इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी धमाल मचाएगी युवा टीम इंडिया, 18 साल के खिलाड़ी को मिली कप्तानी

IND U19 Squad: इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन के बाद अंडर 19 टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए तैयार नजर आ रही है. इस दौरे पर टीम एक बार फिर से आयुष म्हात्रे की कप्तानी में खेलेगी. यहां देखें पूरा स्क्वाड

India U19 Team
India U19 Team

IND U19 Squad: भारत की सीनियर टीम के साथ-साथ अंडर 19 की टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर थी. इस दौरे पर भारत के उभरते हुए युवा सितारों ने कमाल का प्रदर्शन किया. अंडर 19 टीम इंडिया ने 5 मैचों की यूथ वनडे सीरीज में जीत दर्ज की तो वहीं टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया और एक भी मैच नहीं हारा. इस युवा की टीम की कमान 18 साल के आयुष म्हात्रे के हाथों में थी. इंग्लैंड के बाद अब अंडर 19 की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी जाने के लिए तैयार है. इसके लिए स्क्वाड का ऐलान हो गया है और एक बार फिर से कप्तानी 18 साल के युवा आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है.

म्हात्रे की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया का दौरा

भारतीय क्रिकेट के फ्यूचर सुपरस्टार एक बार फिर से अपना दम दिखाने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. इस बार टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर अंडर 19 टीम 3 यूथ वनडे और 2 यूथ टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस दौरे की शुरुआत 21 सितंबर से यूथ वनडे मैचों के साथ होगी. इस दौरे पर भारतीय फैंस की नजरें एक बार फिर से कप्तान आयुष म्हात्रे और 14 साल के वैभव सूर्यवंशी पर होंगी. इन दोनों ने ही इंग्लैंड के दौरे पर भी अपनी प्रतिभा से हर किसी को अपना दीवाना बनाया था.

ऑस्ट्रेलिया में होगी वैभव सूर्यवंशी की धूम

इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे और टेस्ट सीरीज में 14 साल के युवा सेनसेशन वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर दुनियाभर से सुर्खियां बटोरी थी. वनडे सीरीज के 5 मैचों में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने 71 की औसत और 174 के स्ट्राइक रेट के बल्लेबाजी करते हुए 355 रन ठोके थे. साथ ही उन्होंने सीरीज में 29 छक्के भी जड़े थे. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर एक बार फिर से हर किसी नजरें उनके ऊपर रहेंगी. 

---Advertisement---

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अंडर 19 टीम इंडिया

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत, राहुल, अभिज्ञान, हरवंश, आरएस अंबरीश, कनिष्क, नमन, हेनिल, दीपेश, किशन, अनमोलजीत, खिलान, उधव, अमन चौहान

ये भी पढ़िए- पिच क्यूरेटर और गौतम गंभीर का एक बार फिर हुआ आमना-सामना, फिर की गई भड़काने की कोशिश?

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.