इंग्लैंड में भारत के 2 शेर, गिल पहले इम्तिहान में पास दूसरा बुरी तरह हुआ फेल, रनों के लिए तरसा
इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया के लिए एक कप्तान ने तो धमाकेदार प्रदर्शन किया है तो वहीं दूसरा कप्तान बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ है. अब तक खेले 4 मैचों में वो केवल 27 रन ही बना पाए हैं. पढ़िए पूरी खबर
टीम इंडिया के नए-नवेले कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के दौरे पर शानदार रंग में नजर आ रहे हैं. इंग्लिश पिचों पर उनका बल्ला आग उगल रहा है. एजबेस्टन टेस्ट उनके करियर का अब तक का सबसे यादगार टेस्ट रहा क्योंकि इस मैच की दोनों पारियों में उन्होंने अपने बल्ले से कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार इस मैदान पर जीत दर्ज की है. सीनियर टीम इंडिया के साथ-साथ अंडर 19 टीम इंडिया भी इंग्लैंड के दौरे पर है और कमाल का प्रदर्शन कर रही है. आयुष म्हात्रे की कप्तानी में 5 मैचों की यूथ वनडे सीरीज पर टीम इंडिया पहले ही कब्जा कर चुकी है लेकिन खुद कप्तान ने बल्ले से निराश किया है.
इंग्लैंड में खामोश हुआ आयुष म्हात्रे का बल्ला
आयुष म्हात्रे इंग्लैंड के इस दौरे पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. यूथ वनडे सीरीज में अब तक वो 4 मैच खेल चुके हैं जिसमें 6.75 की बेहद खराब औसत के साथ वो केवल 27 रन ही बना पाए हैं. सीरीज के चौथे मुकाबले में उन्होंने केवल 1 रन ही बनाया. म्हात्रे के इस प्रदर्शन के बाद उनके खेल में सुधार को लेकर चर्चा तेज हो गई है. हालांकि टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से जीत हासिल कर ली है. इसके बाद टीम इंडिया को 2 मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज भी खेलनी है.
Ayush Mhatre, after a solid IPL season, is having a tough time in England. His scores so far: 1, 21, 0, and 5 — clearly struggling against the moving ball. Meanwhile, Vaibhav Suryavanshi has carried his IPL form into this tour seamlessly.
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) July 7, 2025
Definitely not the tour Ayush would’ve… pic.twitter.com/C9bBMaYih9
आईपीएल 2025 में जमकर गरजा था बल्ला
आईपीएल 2025 में सीएसके की तरफ से खेलते हुए आयुष म्हात्रे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए थे. उन्होंने उन्होंने 7 मैचों में 240 रनों बनाए थे और इस दौरान उनका औसत 34.28 का रहा था. साथ ही उन्होंने एक अर्धशतक जड़ा था. चेन्नई के टैलेंट स्काउट ने उन्हें मुंबई के लिए खेलते हुए देखा और ट्रायल के लिए बुलाया था. फिर जब टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ इंजरी के चलते बाहर हुए तो उन्हें खेलने का मौका मिला था.
AYUSH MHATRE SMASHED 1,4,6,6 TO START HIS IPL CAREER. 🤯 pic.twitter.com/Fwvz8SQtrp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 20, 2025
मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9 मैच खेले हैं जिसमें वो 2 शतक और एक अर्धशतक जड़ चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 31.50 की औसत से 504 रन बनाए हैं.