IND vs AUS: पर्थ में ताश के पत्तों की तरह बिखरी टीम इंडिया की पारी, रोहित-कोहली समेत सभी स्टार खिलाड़ी हुए फेल
IND vs AUS 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप नजर आई. लंबे समय के बाद वापसी कर रहे विराट और रोहित कुछ खास नहीं कर सके. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज करते हुए भारतीय टीम 26 ओवर में 136 रन ही बना सकी.

India vs Australia 1st ODI: पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई. लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटे विराट कोहली और रोहित शर्मा कुछ कमाल नहीं कर सके और भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. रोहित-कोहली के अलावा, कप्तान शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे स्टार खिलाड़ी भी बुरी तरह से फेल साबित हुए.
बारिश से प्रभावित इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन बनाए हैं. टीम के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. वहीं, अक्षर पटेल ने 31 रनों की पारी खेली. लेकिन कोई भी बल्लेबाज 40 का आंकड़ा भी नहीं छू सका.
भारतीय टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरे. रोहित-गिल की जोड़ी से भारतीय फैंस को दमदार शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन चौथे ओवर में ही भारत को पहला झटका लगा. रोहित 14 गेंदों पर सिर्फ 8 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए.
इसके बाद नंबर-3 पर बैटिंग करने आए विराट कोहली भी कुछ कमाल नहीं कर सके और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. कोहली ने 8 गेंदों का सामना किया, लेकिन एक रन भी नहीं बना सके. इसके बाद कप्तान गिल 18 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हो गए. भारत ने सिर्फ 25 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद श्रेयस अय्यर भी 24 गेंदों पर 11 रन बनाकर चलते बने और भारत का स्कोर 45 पर 4 विकेट हो गया.
Kl Rahul – 38(31)
— MANU. (@IMManu_18) October 19, 2025
Axar Patel – 31(38)
Nitish Kumar Reddy – 19*(11)
Shreyas Iyer – 11(24)
TEAM INDIA POST TOTAL 136/9 IN 26 OVERS IN THE FIRST ODIs AGAINST AUSTRALIA AT PERTH.🇮🇳
pic.twitter.com/k697CEklGl
राहुल-अक्षर भी नहीं कर सके कमाल
इसके बाद अक्षर पटेल और केएल राहुल ने जरूर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए. अक्षर ने 38 रन की अहम पारी खेली, लेकिन कुहनेमन की स्पिन में फंसकर पवेलियन लौट गए. वहीं, केएल राहुल ने 31 गेंदों पर 38 रन बनाए, लेकिन वह भी लंबी पारी नहीं खेल सके. वहीं, वॉशिंगटन सुंदर सिर्फ 10 रन ही बना सके. अंतिम ओवर में डेब्यूडांट नीतीश कुमार रेड्डी ने दो शानदार छक्के जड़े और 11 गेंदों में 19 रन की नाबाद पारी खेली.
नीतीश के छक्कों के बदौलत टीम इंडिया 136 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा पाया. हालांकि, भारतीय पारी के दौरान बारिश ने बार-बार खलल डाला, जिसका ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भरपूर फायदा उठाया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड, मिचेल ओवर और कुहनेमन ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि मिचेल स्टार्क ने 6 ओवर में 22 रन देकर कोहली का अहम विकेट हासिल किया.
THE NEW FINISHER IN THE TOWN – NITISH KUMAR REDDY. 🧡 pic.twitter.com/NuGZqFettF
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 19, 2025