IND vs AUS: पर्थ वनडे में बारिश बिगाड़ेगी खेल? कैसा है पिच का मिजाज, जानें पूरी डिटेल
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर को पहला वनडे मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं. मैच से पहले यहां जानिए कैसा रहेगा पर्थ का मौसम और पिच का मिजाज.

India vs Australia 1st ODI Pitch-Weather Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार, 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज में सबकी नजरें टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी पर टिकी हैं, जो लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्शन में नजर आने वाले हैं.
सभी फैंस रोहित-कोहली का एक साथ फिर से खेलते हुए देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया पहली बार इस मैदान पर वनडे मैच खेलने उतरेगी. मैच से आइए जानते हैं कैसा रहेगा पर्थ का मौसम और पिच का मिजाज.
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
पर्थ की पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद देती है, जहां गेंदबाज को अच्छी उछाल, स्विंग और स्पीड मिलता है. अभी तक जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें पिच पर घास दिख रही है. यानी पेसर्स को और भी फायदा मिल सकता है. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच थोड़ी स्लो हो सकती है और बैटिंग थोड़ी आसान हो सकती है. लेकिन शुरुआत में बल्लेबाजों को संभलकर खेलना होगा. खासकर ओपनिंग और टॉप ऑर्डर को बचकर रहना होगा.
यहां टॉस गेम चेंजर साबित हो सकता है. इस मैदान पर अब तक तीन वनडे खेले गए हैं और तीनों में ऑस्ट्रेलिया को हार मिली है. इसमें से दो बार दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम जीती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
क्या बारिश बनेगी विलेन?
एक्यूवेदर के मुताबिक, पर्थ में होने वाले पहले वनडे मैच में बारिश विलेन बन सकती है. पर्थ में रविवार को बारिश की 50-60% संभावना है. खासकर मैच के शुरुआती घंटे में बारिश की आंशका जताई गई है. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे शुरू होना है और टॉस सुबर 8:30 बजे होगा. इस दौरान बारिश हो सकती है, जिससे मैच देर से शुरू हो सकता है या ओवर कम किए जा सकते हैं. हालांकि, इसके बाद बारिश के आसार कम ही है. शनिवार को भी बारिश के चांस थे, इसीलिए पिच ढकी हुई थी.
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिशेल स्टार्क, जेवियर बार्टलेट, जोश हेज़लवुड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन.