India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक 3 मैच बारिश की वजह से रद्द हो चुके हैं। साउथ अफ्रीका- ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान-बांग्लादेश और अफगानिस्तान- ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ चुका है। ऐसे में आइए जानते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले में मौसम कैसा रहेगा?
कैसा रहेगा मौसम?
एक्यू वेदर की रिपोर्ट के अनुसार 4 मार्च को दुबई का तापमान 20 डिग्री रहेगा। दिन में थोड़े बादल छाए रहेंगे। बारिश होने की संभावना 10 प्रतिशत है। नमीं 34 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है। हवा 27 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली है। मौसम रिपोर्ट पर नजर डालें तो बारिश की वजह से खेल में बाधा नहीं आएगी।
पिच रिपोर्ट पर एक नजर
दुबई की पिच पर अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तीन मैच खेले गए हैं। तीनों ही मैच में फिरकी गेंदबाजी को मदद मिली है। तेज गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ रहा है। गेंद बल्ले पर थोड़ी रुक कर आ रही है, जिसकी वजह से बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। भारत ने इस मैदान पर आखिरी तीन मैच अपने नाम किए हैं। हेड टू हेड मुकाबले की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 151 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 57 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 84 मुकाबले अपने नाम किए हैं। 10 मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुए हैं।
भारतीय टीम की संभावित इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलिया टीम की संभावित इलेवन
मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शियस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन।