India vs Australia: एशिया कप 2025 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद टीम इंडिया ने अब तक कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है. वहीं, टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चूक दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली भी मैदान से दूर चल रहे हैं. यही वजह है कि फैंस बेसब्री से ऑस्ट्रेलिया दौरे का इंतजार कर रहे हैं. इस सीरीज में रोहित और कोहली की जोड़ी वापसी करने वाली है. टीम इंडिया अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज को 2027 वर्ल्ड कप की तैयारियों की शुरुआत माना जा रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया के सिलेक्शन को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के बीच लंबी मीटिंग हुई है. इस दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह लगभग तय मानी जा रही है. फैंस के लिए ये सीरीज बेहद खास होने वाली है क्योंकि काफी वक्त बाद टीम इंडिया की पूरी ताकत मैदान पर दिखेगी. 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली ये सीरीज सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जंग नहीं होगी, बल्कि अगले वर्ल्ड कप की नींव रखने का मौका भी होगी. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.