IND vs AUS: विराट-रोहित के डर से कांपे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान! बल्ला नहीं चलने की कर रहे दुआ, आखिरी दौरे पर कही ये बात
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर को पहला वनडे मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. वहीं, मैच पहले पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने रोहित-विराट को लेकर बड़ा बयान दिया है.

India vs Australia, Virat Kohli- Rohit Sharma: टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे समय के बाद मैदान पर बल्ले से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित-कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर दोनों दिग्गजों का बल्ला जमकर बोलता है. इस सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श रोहित-कोहली के बल्ले के न चलने की दुआ कर रहे हैं. साथ ही मार्श ने उनके आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है.
रोहित-कोहली को लेकर क्या बोले मिचेल मार्श?
रोहित शर्मा और विराट कोहली शायद अपने आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित और विराट अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं. दोनों दिग्गज ऑस्ट्रेलिया में धूम मचाकर 2027 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए दावेदारी मजबूत करना चाहते हैं. वहीं, मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने रोहित और कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों लीजेंड खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी टीम के सामने ज्यादा अच्छा खेल नहीं दिखाए.
मार्श ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मुझे इन इन दोनों के खिलाफ खेलने का मौका मिला है और दोनों ही खेल के लेजेंड्स हैं. खासकर विराट व्हाइट बॉल क्रिकेट में चेज मास्टर हैं. आप टिकटों की बिक्री से देख सकते हैं कि बहुत सारे लोग उन्हें देखने के लिए आ रहे हैं. अगर यह उनकी ऑस्ट्रेलियाई धरती पर आखिरी सीरीज है तब मैं उम्मीद करता हूं कि वे जरूर इसका आनंद लें. मैं उम्मीद करता हूं कि लोगों को उन्होंने बहुत अच्छा खेल देखने को न मिले, लेकिन वे दो महान खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए देखें.”
ऑस्ट्रेलिया में रोहित-कोहली का दमदार रिकॉर्ड
विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों का ऑस्ट्रेलिया में वनडे रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. कोहली ने अब तक ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 29 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने करीब 51 की औसत से 1327 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 123 रन रहा है. वहीं, रोहित शर्मा ने भी ऑस्ट्रेलिया में 29 वनडे मुकाबले खेले हैं और उन्होंने 48 की औसत से 1304 रन बनाए हैं.
रोहित के नाम यहां 4 शतक और 5 फिफ्टी दर्ज हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 171* रन है. दोनों ही खिलाड़ियों का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें उम्मीद है विराट और रोहित इस बार ज्यादा रन न बनाएं, क्योंकि स्टेडियम भरकर लोग इन्हीं को देखने आ रहे हैं.