Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह तैयार हैं. 20 फरवरी को भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने उतरेगी. इस मैच से पहले जब कप्तान रोहित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो बिना टेंशन के थे. उनके चेहरे पर मुस्कान थी और हर सवाल का सटीक जवाब भी. रोहित ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि टीम इंडिया के लिए यह टूर्नामेंट बेहद अहम है. टीम इसमें वैसा ही खेलेगी, जैसे अन्य आईसीसी इवेंट में खेलती रही है. रोहित ने यह कहकर अपने इरादे साफ कर दिए कि वो एक बार फिर आक्रामक अंदाज में धमाका करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने टीम के टॉप 4 बल्लेबाजों को अल्टीमेटम दिया और शुभमन गिल की तरीफ में बड़ी बात कही.
Rohit Sharma Said ", Playing the series against England, we pretty much stick to our plans. We ticked off those boxes. [RevSportz] pic.twitter.com/f1dI9THSu7
---Advertisement---— Vikas Yadav (@VikasYadav66200) February 19, 2025
रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें
- टीम इंडिया में 5 स्पिनर को लेकर क्या बोले रोहित?
जब रोहित शर्मा से पूछा गया कि टीम में 5 स्पिनर पर आपकी क्या रहा है? इस सवाल पर उन्होंने कहा ‘हमारी टीम में पांच स्पिनर नहीं हैं, इसमें से तीन ऑलराउंडर हैं. मैं इसे पांच स्पिनर के तौर पर नहीं देखता. रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर हमें काफी मजबूती प्रदान करते हैं. अगर टीम में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर होता है तो हम यह नहीं कहते कि टीम में पांच या छह तेज गेंदबाज हैं. हम हमेशा ही अपनी मजबूती को लेकर चलते हैं और उसका समर्थन करते हैं.
Captain Rohit Sharma has addressed concerns over the team’s selection, particularly the inclusion of five spin-bowling options 🗣️#ChampionsTrophy2025 #RohitSharma #IndianCricketTeam #CricketTwitter pic.twitter.com/YAeeyJ76sH
---Advertisement---— InsideSport (@InsideSportIND) February 19, 2025
- 4 खिलाड़ियों को सीधा संदेश दिया
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने टीम के टॉप 4 खिलाड़ियों को सीधा संदेश दिया. उन्होंने कहा ‘आपके टॉप-4 को बड़े स्कोर करने की जरूरत है’. जाहिर तौर पर कप्तान रोहित का इशारा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, उप-कप्तान शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और खुद अपनी ओर था, जो टीम इंडिया की बैटिंग के शीर्ष-चार बल्लेबाज हैं.
3. शुभमन गिल क्यों बनाए गए कप्तान
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल उपकप्तान हैं. जब रोहित से गिल की भूमिका पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा ‘गिल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, उनके आंकड़े अद्भुत हैं. यही कारण है कि उन्हें उप-कप्तान बनाया गया है.’
4. इंग्लैंड के खिलाफ वाली रणनीति के साथ उतेरगा भारत
रोहित शर्मा ने कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलते हुए हम अपनी योजनाओं पर काफी हद तक कायम रहे, हमने उन सभी पर खरा उतरा.’ बता दें कि हाल में भारत ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था. उस मैच में भारत की बल्लेबाजी और बॉलिंग दोनों बढ़िया रही थीं.
5. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर बोले रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से जब चैंपियंस ट्रॉफी के अहमियत पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी हमारे लिए बेहद अहम टूर्नामेंट है.’ बतौर कप्तान रोहित शर्मा इस आईसीसी ट्रॉफी को भी अपने नाम करने का पूरा प्रयास करते हुए नजर आएंगे.