---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, खेलेगी ODI और टी20 सीरीज, शेड्यूल का हुआ ऐलान

India vs Bangladesh: टीम इंडिया इसी साल बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी. इसमें वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसका शेड्यूल भी सामने आया है.

India vs Bangladesh
India vs Bangladesh

India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट टीम इस साल बांग्लादेश का दौरा करने वाली है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने 2 जनवरी को अपने घरेलू सीजन का शेड्यूल जारी किया, जिसके मुताबिक टीम इंडिया सितंबर में बांग्लादेश जाएगी. इस दौरे पर भारत-बांग्लादेश के बीच 3 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जाएंगे.

बांग्लादेश ने किया शेड्यूल का ऐलान

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने साल 2026 के कैलेंडर का ऐलान कर दिया है. बांग्लादेश इस बार कई बड़ी टीमों की मेजबानी करने के लिए तैयार है, जिसमें पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारतीय टीम भी वहां के दौरे पर जाएगी. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अनुसार, टीम इंडिया बांग्लादेश में तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलती हुई दिखाई देगी. वनडे सीरीज के मैच 1, 3 और 6 सितंबर को होंगे, जबकि टी20 मुकाबले 9, 12 और 13 सितंबर को खेले जाएंगे. हालांकि, बीसीसीआई की ओर से अभी तक इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

---Advertisement---

क्रिकबज ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के ऑपरेशंस हेड शहरियार नफीस के हवाले से बताया है कि जो सीरीज पहले 2025 में होनी थी, उसे अब रिशेड्यूल कर दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया 28 अगस्त को बांग्लादेश पहुंचेगी. इसके बाद 1 सितंबर को पहला वनडे, 3 सितंबर को दूसरा वनडे और 6 सितंबर को सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला खेला जाएगा.

---Advertisement---

मुस्तिफिजुर रहमान को लेकर बढ़ा विवाद

वहीं, भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ियों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुस्तिफिजुर रहमान को 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि किसी और बांग्लादेशी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली. मुस्तिफिजुर की खरीद के बाद से टीम और खासकर शाहरुख खान पर सोशल मीडिया और राजनीति हस्तियों की आलोचना बढ़ गई. हालांकि, बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर कोई बैन नहीं लगेगा.

ये भी पढ़ें- ‘पिता की तरह बैटिंग करते हैं…’, अर्जुन तेंदुलकर को लेकर योगराज सिंह ने दिया बड़ा बयान


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.