Ind vs Eng 1st ODI Weather Report: भारत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था. अब टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ने को तैयार है. भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार, 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा.
यह सीरीज दोनों टीमों के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों को पुख्ता करने का एक अहम मौका है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करना चाहेगी. मैच से पहले आइए जानते हैं कैसा रहेगा मौसम का मिजाज.
नागपुर में भारत का रिकॉर्ड
पहला वनडे मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. नागपुर के इस मैदान पर भारतीय टीम ने अब तक 6 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से 4 में जीत दर्ज की है और 2 में टीम को हार मिली है. वहीं, इंग्लैंड की टीम ने इस मैदान पर केवल एक ही मैच खेला है, जिसमें उसने जीत हासिल की थी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.
मौसम का हाल
एक्यूवेदर के मुताबिक, नागपुर में होने वाले मैच के दिन (6 फरवरी) बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस दिन अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 के आसपास रहने का अनुमान है. जबकि 14 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी और नमी 41 फीसदी रहने का उम्मीद है. दिनभर धूप निकली रहेगी और मौसम सुहावना रहेगा. यानी फैंस बिना किसी रुकावट के पूरे मैच का आनंद ले सकते हैं.
📍 Nagpur
— BCCI (@BCCI) February 5, 2025
Gearing up for the #INDvENG ODI series opener..
..in Ro-Ko style 😎#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 | @imVkohli pic.twitter.com/gR2An4tTk0
पिच रिपोर्ट
विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां एक समान उछाल देखने को मिलता है, जो बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद होता है. इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों काफी मदद मिलती है. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 3 वनडे मैच जीते हैं, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 6 मैचों में जीत हासिल की है. ऐसे में टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा.
इंग्लैंड: हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जो रूट, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिलिप साल्ट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.
ये भी पढ़ें- Rashid Khan ने टी20 क्रिकेट में मचाई खलबली, फिरकी से तोड़ा ब्रावो का वर्ल्ड रिकॉर्ड