---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs ENG 1st T20I: क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल? मैच से पहले जानें पिच और मौसम का हाल

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. 22 जनवरी को सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले आइए जानते हैं कैसा रहेगा मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट क्या कहती है.

IND vs ENG 1st T20I
IND vs ENG 1st T20I

IND vs ENG 1st T20I Weather and Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी (बुधवार) से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाना है. जहां सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया जोस बटलर की इंग्लैंड टीम से भिड़ेगी. इस टी20 सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 14 महीनों के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं.

ईडेन गार्डन्स के मैदान पर भारतीय टीम का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है. ऐसे में सूर्या की कप्तानी में मेजबान टीम अपने वर्चस्व को बरकरार रखना चाहेगी. इस मुकाबले में भरपूर एक्शन देखने को मिलने वाला है. मैच से पहले आइए जानते हैं कैसा रहेगा मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

---Advertisement---

इंग्लैंड के खिलाफ भारत का शानदार रिकॉर्ड

भारत बनाम इंग्लैंड हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो, T20I में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 24 मुकाबले जा चुके हैं, जिसमें से 13 मैच भारत ने जीते हैं जबकि इंग्लैंड ने 11 मैचों में जीत हासिल की हैं. ईडेन गार्डन्स के मैदान पर भारत ने 6 टी20 मैच जीते हैं और सिर्फ एक में हार का सामना किया. वहीं, एक मैच बारिश के कारण नहीं खेला गया. जबकि इंग्लैंड ने कोलकाता के इस मैदान पर 2 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें से एक में जीत और एक में हार मिली है.

IND vs ENG 1st T20I: पिच रिपोर्ट

ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनाई जाती है, जो टी-20 प्रारूप में बल्लेबाजों के लिए बेहद अनुकूल मानी जाती है. खेल की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिन गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां आसान हो जाती हैं. इस मैदान की आउटफील्ड काफी तेज है, जिससे बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने और ज्यादा रन बनाने के भरपूर मौके मिलते हैं. ईडन गार्डन में अब तक का सर्वोच्च टीम स्कोर 201/5 है, जिसे पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 2016 में बनाया था.

---Advertisement---

IND vs ENG 1st T20I: कैसा रहेगा मौसम का हाल?

AccuWeather के अनुसार, 22 जनवरी को कोलकाता में मौसम सुहावना रहेगा, जहां अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. मैच की शुरुआत शाम 7:00 बजे होगी और अच्छी खबर यह है कि मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.

IND vs ENG 1st T20I: भारत की संभावित प्लेइंग XI

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.

IND vs ENG 1st T20I: इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI

जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), हैरी ब्रुक, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जेमी स्मिथ, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और रेहान अहमद.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG T20I Live Streaming: कब और कहां देखें लाइव, मैच टाइमिंग, स्क्वॉड, जानें सबकुछ

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Yash Dayal vs Dhoni
क्रिकेट

IPL 2025: नया साल, नया सीजन, धोनी नहीं बदल पाए पुराना इतिहास, यश दयाल फिर मार ले गए बाजी

IPL 2025: रोमांचक मुकाबले में यश दयाल ने एक बार फिर से धोनी पर भारी पड़े. आखिरी ओवर में ना सिर्फ उन्होंने धोनी को आउट किया बल्कि टीम को जीत भी दिलाई. पिछले साल की तरह इस बार भी यश ने मार ली बाजी.

View All Shorts