IND vs ENG 1st Test: अजिंक्य रहाणे ने चुनी अपनी प्लेइंग 11, इन 2 खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता
IND vs ENG 1st Test: अजिंक्य रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन जारी की, जिसमें करुण नायर और नीतीश रेड्डी को जगह नहीं दी गई. रहाणे ने करुण की जगह साईं सुदर्शन और रेड्डी की जगह जडेजा-शार्दुल को तरजीह दी. तेज गेंदबाजी में उन्होंने अर्शदीप सिंह को शामिल किया है. पढ़ें पूरी खबर..

IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में आज से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मुकाबले को लेकर तमाम चर्चाएं चल रही हैं, लेकिन अब तक टीम इंडिया की आधिकारिक प्लेइंग इलेवन सामने नहीं आई है. इस बीच पूर्व भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी पसंदीदा भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है.
Indian cricket team batter Ajinkya Rahane included Arshdeep Singh and Sai Sudharsan in his predicted XI for the first Test match against England. pic.twitter.com/4f225Z8x4S
---Advertisement---— The Brief (@thebriefworld) June 20, 2025
करुण नायर को नहीं मिली जगह
करीब आठ साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले करुण नायर को इस बार बड़े मौके की उम्मीद थी. घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्होंने फिर से राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई, लेकिन अजिंक्य रहाणे की प्लेइंग इलेवन में उनके लिए कोई स्थान नहीं मिला.
रहाणे ने तीसरे नंबर के लिए करुण नायर की जगह युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन को टीम में शामिल किया है. सुदर्शन ने IPL 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए थे, जिससे वह चयनकर्ताओं की नजरों में आए और टेस्ट टीम में शामिल किए गए.
नीतीश रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा भी बाहर
रहाणे ने अपनी टीम में ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को भी शामिल नहीं किया है. उनकी जगह उन्होंने रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को प्राथमिकता दी है. वहीं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया है, जो हाल ही में बेहतर फॉर्म में नजर आए हैं.
रहाणे की नजर में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें:- ENG vs IND: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज आज से शुरू, सचिन तेंदुलकर ने ऋषभ पंत को दी खास सलाह