IND vs ENG 1st Test Live Streaming and Timing: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज कल यानी 20 जून से होने जा रहा है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा. बतौर कप्तान शुभमन गिल की यह पहली सीरीज है और उनके सामने बेन स्टोक्स की मजबूत इंग्लिश टीम की कड़ी चुनौती होगी. गिल की अगुवाई में टीम इंडिया इंग्लैंड में सीरीज जीत के 18 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी. ऐसे यह सीरीज बेहद ही दिलचस्प और रोमांचक होने वाली है.
कितने बजे शुरू होगा पहला टेस्ट?
लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाने वाला यह मैच सुबह नहीं बल्कि भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा और टॉस 3 बजे किया जाएगा. इस मैच का पहला सेशन शाम 3:30 बजे से शुरू होकर 5:30 बजे तक चलेगा. यह सेशन दो घंटे का होगा. इसके बाद लंच ब्रेक होगा. फिर शाम 6:10 बजे से मैच का दूसरा सेशन शुरू होगा, जो रात 8:10 बजे तक चलेगा. इसके बाद 8:10 से 8:30 बजे तक का टी ब्रेक होगा. फिर रात 8:30 बजे से आखिरी सेशन शुरू होगा, जो रात 10:30 बजे तक चलेगा. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
What are the three things you can think of..
— BCCI (@BCCI) June 18, 2025
..𝙒𝙝𝙚𝙣 𝙞𝙣 𝙀𝙣𝙜𝙡𝙖𝙣𝙙 🤔
Hear it from #TeamIndia 😎#ENGvIND pic.twitter.com/uJ52OJvi9B
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: लीड्स टेस्ट से पहले शुभमन गिल ने भरी हुंकार, बोले- ‘मैं इस सीरीज में…’