‘मैं जब-जब खेलने उतरता हूं तो’, धमाकेदार वापसी के बाद रोहित ने दिया बड़ा बयान
Rohit Sharma Big Statement: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त चर्चा में हैं. 9 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने शतक के साथ फॉर्म में वापसी की. मैच के बाद रोहित ने बताया कि वो जब-जब मैदान पर उतरते हैं तो उनका माइंडसेट बढ़िया प्रदर्शन करने का ही होता है.
                                Rohit Sharma Big Statement: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म सवालों के घेरे में था. टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद रोहित घरेलू क्रिकेट में भी कुछ खास नहीं कर सके थे, लिहाजा चौतरफा उनकी आलोचना हो रही थी, लेकिन 9 फरवरी की रात रोहित ने कटक में इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी शतक ठोका और धमाकेदार वापसी करके आलोचकों का मुंह बंद कर दिया. मैच के बाद उन्होंने इस पारी और अपने माइंडसेट को लेकर बड़ा खुलासा किया. रोहित ने इस बयान के जरिए उन लोगों को भी जवाब दिया, जो बार-बार कह रहे थे कि अब हिटमैन को संन्यास ले लेना चाहिए. आइए जानते हैं रोहित ने क्या-क्या कहा?
32 ODI centuries and counting—Rohit Sharma isn’t just a player, he’s a mindset. 🏏🔥
"Rohit Sharma: Mind Over Matter"
Grace under pressure. Vision beyond the game. Leadership without noise. 🇮🇳👑
🎥 Unmissable Watch | By @mihirlee_58#INDvsENG | #RohitSharma | @ImRo45 pic.twitter.com/r52s280hY8---Advertisement---— Indian Cricket Team (@incricketteam) February 10, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलने के बाद रोहित दिल की बात बताई. उन्होंने कहा “जब भी मैं खेलने के लिए मैदान पर उतरता हूं, तो मैं बस अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं. कभी-कभी ऐसा होता है और कभी-कभी ऐसा नहीं हो पाता. जब तक मैं इस बारे में स्पष्ट हूं कि मैं क्या करना चाहता हूं, आप जानते हैं कि आज जब आप बिस्तर पर जाओगे तो आपको पता चलता है कि आपने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है. यही मायने रखता है.’
‘मुझसे क्या उम्मीद होती है जानता हूं’
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल द्वारा जारी किए गए वीडियो में रोहित शर्मा रोहित शर्मा ने आगे कहा, ‘जब लोग कई वर्षों तक खेलते हैं और बहुत सारे रन बनाते हैं, मैंने यह खेल लंबे समय तक खेला है, मैं समझता हूं कि मुझसे क्या अपेक्षित है, इसलिए मैं वहां जाकर चीजें करता हूं, मैंने आज जो किया वह मेरी चीजों में से एक था.’ रोहित ने इस बयान से साफ कर दिया कि उन्हें पता है कि कब क्या करना है.
रोहित शर्मा ने साफ कर दिया कि कुछ असफलताओं से उनकी बल्लेबाजी का तरीका नहीं बदलेगा और नाकामयाबियों से उबरने के लिए रन बनाने की कोशिश करने का माइंडसेट के साथ खेलना होगा. कटक वनडे में उन्होंने यही किया.
𝙄. 𝘾. 𝙔. 𝙈. 𝙄. 👑🔥
— Indian Cricket Team (@incricketteam) February 9, 2025
1⃣1⃣9⃣ Runs | 9⃣0⃣ Balls | 1⃣2⃣ Fours | 7⃣ Sixes
Captain Rohit Sharma put on a show for the ages! 💥✨ A breathtaking knock that led #TeamIndia to glory! 🇮🇳🏆
🎥 Relive the magic! 🔽#INDvsENG | @ImRo45 | #RohitSharma pic.twitter.com/AMYRg4Fxbv
मैच का हाल, रोहित ने ठोके 7 छक्के
दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने भारत के सामने 305 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 44.3 ओवरों में 6 विकेट खोकर मैच जीत लिया. जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने करियर का 32वां वनडे शतक ठोका. उन्होंने 90 गेंदों पर 119 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे.
ये भी पढ़ें: संगीनों के साये में होगी चैंपियंस ट्रॉफी, ‘अनजान’ खतरे के डर से ख़ौफ में पाकिस्तान?
ये भी पढ़ें:  IND vs ENG Stats Report: कटक वनडे मैच में बने कुल 15 बड़े रिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने लगा दी रिकॉर्ड्स की लाइन