भारत को दूसरी पारी में 51 रन पर पहला झटका लगा है. यशस्वी जायसवाल 22 गेंदों पर 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्होंने केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की.
IND vs ENG 2nd Test, Day 3 Live Score: भारत को लगा पहला झटका, 28 रन बनाकर जायसवाल लौटे पवेलियन
IND vs ENG 2nd Test, Day 3 Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आज मैच का तीसरा दिन है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं. मैच के पल-पल अपडेट्स के लिए जुड़े हमारे साथ...

IND vs ENG 2nd Test, Day 3 Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आज मैच का तीसरे दिन है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं. जो रूट 18 रन और हैरी ब्रूक 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की ओर से आकाशदीप ने 2 विकेट और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिए हैं. इंग्लैंड टीम फिलहाल भारत से 510 रन पीछे चल रही है. कप्तान शुभमन गिल के 269 रनों की शानदार पारी के दम पर भारत ने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाए थे.
मैच के पल-पल अपडेट्स के लिए जुड़े हमारे साथ…
इंग्लैंड को पहली पारी में 407 रनों पर समेटने के बाद भारत ने दूसरी पारी का आगाज कर दिया है. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी की शुरुआत करने आए हैं. 587 रन के पहली पारी के आधार पर भारत ने 180 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को पहली पारी 407 रन पर समेट दिया है. भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे. इस तरह भारतीय टीम ने 180 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 77/3 के स्कोर से तीसरे दिन का खेल शुरू करने उतरी इंग्लैंड को शुरुआत में ही दो झटके लगे थे और मेजबान टीम 84 के स्कोर पर पांच विकेट खो चुकी थी. फिर इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ संकटमोचक साबित हुए. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 303 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान जेमी स्मिथ ने 80 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया, जबकि स्मिथ ने 137 गेंदों में अपना 9वां टेस्ट शतक पूरा किया.
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को नौवां झटका दिया. उन्होंने जोश टंग को आउट किया. टंग खाता भी नहीं खोल पाए. इसी के साथ सिराज ने इस पारी में पांच विकेट पूरे कर लिए है.
मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को आठवां झटका दे दिया है. सिराज ने ब्रायडन कार्स को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया है.
आकाशदीप ने इंग्लैंड को सातवां झटका दे दिया है. उन्होंने क्रिस वोक्स को करुण नायर के हाथों कैच कराया. वोक्स सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इंग्लैंड का स्कोर 395/7 पहुंच गया है.
आकाशदीप ने आखिरकार भारत को छठी सफलता दिला दी है. उन्होंने हैरी ब्रूक को अपना शिकार बनाया. ब्रुक 234 गेंदों में 17 चौके और एक छक्के की मदद से 158 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने जेमी स्मिथ के साथ 300 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभाई.
एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल पूरा हो चुका है. टी ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 355/5 पहुंच गया है. जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक के बीच 323 गेंदों में 271 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड अभी भारत से 232 रन पीछे है.
जेमी स्मिथ ने 144 गेंदों में 150 रन पूरे कर लिए हैं. स्मिथ छठे विकेट के लिए हैरी ब्रूक के साथ 239 रनों की साझेदारी कर चुके हैं. इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट पर 320 रनों के पार पहुंच गया है.
जेमी स्मिथ के बाद हैरी ब्रूक ने भारत के खिलाफ शतक जड़ दिया है. ब्रूक ने 137 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया है. यह उनके टेस्ट करियर का नौवां शतक है. स्मिथ और ब्रूक के बीच छठे विकेट के लिए 190 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड का स्कोर 270 रनों के पार पहुंच गया है और भारत को विकेट की तलाश है.
तीसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल शुरू हो चुका है. हैरी ब्रूक (91) और जेमी स्मिथ (102) क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच 160 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है और इंग्लैंड का स्कोर 249/5 है.
एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सेशन का खेल पूरा हो चुका है. लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट खोकर 249 रन बना लिए हैं. तीसरे दिन की शुरुआत में इंग्लैंड को लगातार दो झटके लगे. मोहम्मद सिराज ने जो रूट (22) और बेन स्टोक्स (0) को चलता किया. इंग्लिश टीम 84 के स्कोर पर 5 विकेट खो चुकी, लेकिन फिर हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने मोर्चा संभाला और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी हो चुकी है. स्मिथ ने 80 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. वह 82 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्के की मदद से 102 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. वहीं, हैरी ब्रूक भी 127 गेंदों में 91 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत के खिलाफ जेमी स्मिथ ने 80 गेंदों में शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने हैरी ब्रूक के साथ 160 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुके हैं और इंग्लैंड का स्कोर 250 के करीब पहुंच गया है.
भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने अर्धशतक जड़कर इंग्लैंड की लड़खड़ाती पारी को संभाल लिया है. पहले ब्रूक ने 73 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद स्मिथ ने 43 गेंदों में पचासा जड़ दिया है. दोनों के बीच 70 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड का स्कोर 160 रन के पार पहुंच गया है.
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को लगातार दो गेंदों पर दो झटके दे दिए हैं. सिराज ने जो रूट को आउट करने के बाद बेन स्टोक्स को भी पवेलियन भेज दिया. स्टोक्स बिना खाता खोले आउट हो गए. 84 रन के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है.
भारत ने तीसरे दिन का शानदार आगाज किया है और पहले ही सेशन में इंग्लैंड को चौथा झटका दे दिया है. मोहम्मद सिराज ने जो रूट को चलता किया. रूट 46 गेंदों पर 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. जो रूट और हैरी ब्रूक क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड फिलहाल भारत से 510 रन पीछे चल रहा है.
एजबेस्टन टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने शुभमन गिल की 269 रनों की ऐतिहासिक पारी के बदौलत 587 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 20 ओवर 3 विकेट पर 77 रन बना लिए. जो रूट 18 और हैरी ब्रूक 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. बेन डकेट और ओली पोप बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. आकाशदीप ने बैक टू बैक विकेट लिया. जैक क्रॉली 19 रन बनाकर आउट हुए. सिराज ने एक विकेट लिया. इंग्लैंड अभी भारत से 510 रन पीछे है.
Stumps on Day 2 in Edgbaston!
End of a tremendous day with the bat and ball for #teamindiahttps://t.co/Oxhg97g4BF#engvindpic.twitter.com/GBKmE34pgM
— BCCI (@BCCI) July 3, 2025