---Advertisement---

 
क्रिकेट

एजबेस्टन में संभलकर Team India, कमजोर कड़ी पर इंग्लैंड करेगा फिर प्रहार, एक तस्वीर ने मचाई खलबली!

India vs England 2nd Test: भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम में होना है. इस मैदान की पिच की पहली झलक सामने आई है. पढ़ें पूरी खबर..

ENG vs IND 2nd Test Pitch Report

England vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला गया था, जिसमें मेजबान इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब दूसरा मुकाबला एजबेस्टन, बर्मिंघम में दो जुलाई से होना है, जिसके लिए टीम इंडिया वहां पहुंच चुकी है और प्रैक्टिस शुरू कर दी है. भारतीय टीम इस मुकाबले में किसी भी हाल में जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी, क्योंकि टीम इंडिया इस सीरीज में अभी 1-0 से पीछे चल रही है. इसी बीच सोमवार (30 जून) को दूसरे टेस्ट मैच की पिच की पहली तस्वीर सामने आई है. आइए जानते हैं बर्मिंघम की पिच रिपोर्ट क्या कहती है.

बर्मिंघम की पिच पर किसकी होगी मौज?

बर्मिंघम की पिच पर 2 जुलाई से 4 जुलाई तक बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है. क्योंकि यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन मानी जाती है. वहीं आखिरी के दो दिन में यहां पर गेंदबाज बल्लेबाज पर हावी होते भी दिख सकते हैं. हालांकि, ये चीजें काफी हद तक मौसम के ऊपर भी निर्भर करता है. ओवरकास्ट कंडीशन में यहां पर गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिल सकता है. कुल मिलाकर देखें तो अगर मौसम सही रहता है तो इस पिच पर शुरुआती दो दिन में बल्लेबाज और आखिरी के दो दिन में गेंदबाज की मौज होने वाली है.

टीम इंडिया को संभलकर खेलना होगा

एजबेस्टन की पिच की जो पहली तस्वीर सामने आई है. उसने खलबली मचाकर रख दी है. पिच पूरी तरह से सपाट दिख रही है. इसका मतलब है कि यहां पर खुब रन बनेंगे. हालांकि, टीम इंडिया को यहां पर संभलकर खेलना पड़ेगा, क्योंकि इस पिच के आंकड़े भारत के पक्ष में नहीं है. टीम इंडिया इस मैदान पर क्रिकेट मैच खेलने के लिए एक दो बार नहीं 8 दफा पहुंची है लेकिन सिर्फ एक मौके को छोड़कर 7 मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में जब टीम इंडिया 9वीं बार इस मैदान पर पहुंचेगी तो उसे संभलकर और पिछली हार का याद ना करते हुए खेलना होगा.

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में क्यों नहीं मिली जगह? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने हटाया राज से पर्दा

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.