IND vs ENG: 5 नहीं, चार दिन का हो सकता है भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट! बर्मिंघम से आया बड़ा अपडेट
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. हालांकि, इस टेस्ट मैच के पांचों दिन बर्मिंघम में बारिश होने की संभावना है. ऐसे में यह टेस्ट पांच की बजाय चार दिन का हो सकता है. यहां समझिए कैसे?

IND vs ENG 2nd Test: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) टेस्ट क्रिकेट में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के अनुसार, आईसीसी 2027-29 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र से छोटे देशों के लिए चार दिवसीय टेस्ट मैचों की मंजूरी दे सकती है. जबकि भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमें पांच दिन के पारंपरिक टेस्ट मुकाबले खेलती रहेगी. वहीं, अब खबर आ रही है कि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला भी चार दिनों का हो सकता है.
भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच से 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. टीम इंडिया की नजरें इस मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करने पर टिकी होगी. इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. हालांकि, इस मुकाबले से पहले एक बुरी खबर आई है, जिससे टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती है. बर्मिंघम टेस्ट चार दिनों को हो सकता है. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह क्या है?
क्यों चार दिन का होगा दूसरा टेस्ट?
दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है. इस मैच के पांचों दिन बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिससे खेल में रुकावट आना तय है. एक्यूवेदर के मुताबिक, मैच के पहले दिन 91 प्रतिशत बारिश की संभावना है. जबकि मैच के तीसरे दिन 25 प्रतिशत और पांचवें दिन भी 10 प्रतिशत बारिश होने की संभावना जताई गई है.
इसके अलावा, मैच के दूसरे और चौथे दिन आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है. ऐसे में बर्मिंघम टेस्ट में बारिश विलेन बन सकती है और पांचों दिन का खेल समय से पहले समाप्त हो सकता है. टेस्ट मैच के हर एक दिन 90 ओवर्स का खेल होता है. अगर पांचों दिन बारिश या किसी अन्य कारणवश खेल 18-18 ओवर्स भी कम होता है, तो 90 ओवर्स का खेल नहीं हो पायेगा, जिससे पांच दिनों का टेस्ट मैच चार दिन के खेल में खत्म हो जाएगा. इस तरह दूसरा टेस्ट मैच पांच की बजाय चार दिन का हो सकता है.
एजबेस्टन की पिच रिपोर्ट
एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड की बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां बल्लेबाज देखने को मिलता है, लेकिन जैसे-जैसे पिच पुरानी होती है वैसे-वैसे गेंदबाजों को मदद मिलने लगती है. इस पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को गति और अच्छा बाउंस मिलता है, जिससे गेंद सीधी बल्ले पर आती है. मैच के शुरुआती 2 से तीन दिन पिच बैटिंग के लिए काफी अच्छी रहती है, लेकिन पिच पुरानी होने के बाद स्लो हो सकती है और असामान्य उछाल भी देखने को मिल सकता है.
एजबेस्टन की पिच आमतौर पर स्पिनर्स को अच्छी मदद मिलती है. इस मैदान पर खूब सारे रन बन सकते हैं. इस मैदान पर अब तक कुल 60 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 19 मैच जीते हैं, जबकि 23 मैचों में रन चेज करने वाली टीम ने बाजी मारी है.
दूसरे टेस्ट के लिए भारत और इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI
भारत : यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोश टंग और शोएब बशीर.