ENG vs IND: मैच ड्रॉ होने के बाद गौतम गंभीर ने तोड़ा अपना उसूल, ड्रेसिंग रूप में जो किया वो आपको भी जानना चाहिए
Gautam Gambhir on Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने गौतम गंभीर का दिल जीता है. पंत के लिए गंभीर ने अपना वो उसूल तोड़ दिया, जिस पर वो सालों से कायम थे. ड्रेसिंग रूम में गंभीर ने पंत के लिए जो कुछ भी कहा, वो आपको भी जानना चाहिए.

Gautam Gambhir on Rishabh Pant: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर अपने उसूलों के लिए पहचाने जाते हैं. वो जो कहते हैं वो करते हैं. खेल को लेकर उनके जुनून से हर कोई वाकिफ हैं. जब तक वो बतौर प्लेयर खेले पूरे जोश और जुनून के साथ देश के लिए रन बनाए. कोच बनने के बाद भी गंभीर पहले की तरह सख्त ही दिखे, लेकिन जब मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ हुआ तो उसके बाद गौतम ने अपना एक उसूल तोड़ दिया. कल तक वो जिस चीज का विरोध करते रहे, आज खुद उसे कर दिया. ऋषभ पंत के जज्बे के चलते गंभीर को अपना नियम तोड़ना पड़ा. ये पूरा नजारा टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूप में दिखा है. जहां कोच ने विकेटकीपर ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की.
गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत को एक योद्धा बताया. ऐसा इसलिए क्योंकि पंत ने मैनचेस्टर टेस्ट में फ्रैक्चर पैर से बैटिंग की. मैनचेस्टर टेस्ट में पहले दिन दिन रिवर्स स्वीप खेलने के चलते पंत के पैर में क्रिस वोक्स की एक बॉल लगी थी. उस बॉल ने इतना दर्द दिया कि वो चलना तो दूर क्रीज पर खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. इसलिए रिटायर्ड हर्ट हो गए. जब स्कैन हुआ तो पता चला कि हड्डी में फ्रैक्चर है.
पंत ने दूसरे दिन दिखाया था जलवा
चोटिल होने के बाद भी जब दूसरे दिन बैटिंग के लिए उतरे सो तालियों से उनका स्वागत हुआ. सबने पंत के जज्बे को सलाम किया. पंत दूसरे दिन आए और टूटे पैर से बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा. वो ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे, फिर भी उन्होंने भागकर रन लिया और फिर चौका-छक्का लगाकर फिफ्टी (54) जमाई और टीम इंडिया को 358 रनों तक पहुंचाया. खेल के 5वें दिन वह बैसाखी के सहारे चलकर स्टेडियम भी आए और ये साफ कर दिया कि अगर जरूरत पड़ी तो वो बैटिंग के लिए तैयार हैं. पंत का ये जज्बा देख गंभीर उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए.
GAUTAM GAMBHIR TO RISHABH PANT IN DRESSING ROOM:
– “You have not only inspired this dressing room, you have inspired the next Generation, this is what you have done, that is the legacy you have created for yourself and for entire dressing room". ❤️ pic.twitter.com/V6xqDPH1w6---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) July 28, 2025
पंत ने जीता गंभीर का दिल
मैनचेस्टर टेस्ट में एक वक्त टीम इंडिया हार रही थी, लेकिन बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन करके मुकाबला ड्रॉ कराया, जिसके बाद गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूपब में सबके सामने पंत की तारीफ की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो जिस काम को करना पसंद नहीं करते वो कर रहे हैं. गंभीर ने माना कि पंत का प्रदर्शन आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा.
गंभीर ने पंत को लेकर क्या कहा?
बीसीसीआई की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में गौतम गंभीर ने पंत को लेकर कहा ‘इस टेस्ट टीम की नींव ऋषभ ने जो किया है, उसी पर टिकी होगी. मुझे व्यक्तिगत रूप से बात करना पसंद नहीं. मैंने टीम के खेल में कभी भी व्यक्तिगत रूप से बात नहीं की. आपने न केवल इस ड्रेसिंग रूम को, बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरित किया है. अपने लिए और इस ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी लोगों के लिए यही विरासत बनाई है, बहुत बढ़िया, देश को आप पर हमेशा गर्व रहेगा’.
𝗥𝗶𝘀𝗵𝗮𝗯𝗵 𝗣𝗮𝗻𝘁: 𝗧𝗵𝗿𝗼𝘂𝗴𝗵 𝘁𝗵𝗶𝗰𝗸 𝗮𝗻𝗱 𝘁𝗵𝗶𝗻! 🫡#TeamIndia | #ENGvIND | @RishabhPant17 | @Sundarwashi5 | @GautamGambhir
— BCCI (@BCCI) July 28, 2025
Watch 🔽
पंत के लिए तोड़ा उसूल
टीम इंडिया के लिए दो वर्ल्ड कप जीतने वाले गौतम गंभीर हमेशा से टीम को आगे रखते हैं. वो उन लोगों में से हैं, जो किसी एक खिलाड़ी की जगह पूरी टीम को जीत का क्रेडिट देते हैं. वो मानते हैं टीम एफर्ट से ही क्रिकेट के गेम जीते जाते हैं. वो व्यक्तिगत प्रदर्शन के बारे में बात करना पसंद नहीं करते हैं. चाहे वह उनका खुद का प्रदर्शन ही क्यों न हो. वो कई बार टीम की जीत का श्रेय किसी एक व्यक्ति को श्रेयस देने पर नाराजगी जता चुके हैं, लेकिन पंत के जुनून और जज्बे को देखकर उन्होंने आज अपना ये उसूल तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: WCL 2205: 3 मैच 3 हार, इंग्लैंड में जीत को तरस गई भारतीय टीम, 1 शतक पड़ा पूरी टीम पर भारी
ENG vs IND: बेन स्टोक्स को लगा गेम हमारे हाथ में है, लेकिन तभी भारतीय खिलाड़ियों ने पलट दिया मैच