IND vs ENG: मैनचेस्टर में आज से शुरू होगा भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट, यहां जानिए प्लेइंग XI, वेदर-पिच रिपोर्ट समेत मैच की A टू Z जानकारी
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 23 से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले यहां जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर इस मुकाबले की सभी जानकारी.

India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानी 23 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड 2-1 से आगे हैं. लीड्स टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में जीत दर्ज कर बराबरी की थी, लेकिन लॉर्ड्स में मिली हार के बाद भारतीय टीम फिर से पिछड़ गई.
अब चौथे टेस्ट में टीम इंडिया हर हाल में जीत के साथ सीरीज में बराबरी करना चाहेगी, तो वहीं इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद ही दिलचस्प होने वाला है. तो आइए मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर इस मुकाबले की सभी जानकारी.
मैनचेस्टर में इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 23 से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर भारतीय टीम ने अब तक एक भी टेस्ट नहीं जीता है. भारत ने मैनचेस्टर में पहला टेस्ट साल 1936 में खेला था और अब तक 89 सालों में कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें भारत को 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि 5 मैच ड्रॉ रहे. ऐसे में शुभमन गिल एंड कंपनी के पास जीत के साथ मैनचेस्टर में इतिहास रचने का मौका होगा.
England vs India In Tests At Manchester pic.twitter.com/NsJqMltuho
---Advertisement---— RVCJ Media (@RVCJ_FB) July 22, 2025
ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच रिपोर्ट
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है और यहां पर अच्छा बाउंस देखने को मिलता है. हालांकि, पिछले कुछ सालों में इस पिच बल्लेबाजों को भी अच्छी मदद मिली है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 330 रन है.
यहां अब तक 85 टेस्ट खेले गए, पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 32 और पहले बॉलिंग करने वाली टीमों ने 17 मैच जीते. जबकि 36 मैच ड्रॉ भी रहे. भारत ने ओल्ड टैफर्ड में अपना पहला टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ 1936 में खेला था, जो ड्रॉ रहा था. टीमें यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना पंसद करती है.
THE MANCHESTER PITCH FOR 4TH TEST BETWEEN INDIA Vs ENGLAND. 🥶 (Sandipan Banerjee). pic.twitter.com/whoebjlluv
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 22, 2025
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
मैनचेस्टर टेस्ट में बारिश खलल डाल सकती है. मैच के पहले, दूसरे और पांचवें दिन बारिश की सबसे ज्यादा संभावना है. 23 जुलाई को मैनचेस्टर में 65%, 24 जुलाई को 85% और 27 जुलाई को 40% तक बारिश हो सकती है. इन 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कब और कहां देख सकते हैं लाइव?
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के मैदान पर भारतीय समयानुसार 3.30 बजे से शुरू होगा. इसके आधे घंटे पहले यानी 3 बजे टॉस किया जाएगा. भारत में चौथे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं भारतीय फैंस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके लिए आपको जियो हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा और आप फ्री में IND vs ENG चौथा टेस्ट का लुत्फ उठा सकते हैं.
चौथे टेस्ट के लिए भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग XI
भारत की संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और अंशुल कंबोज.
इंग्लैंड की घोषित प्लेइंग XI: बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जेमी ओवरटन, जोश टंग, क्रिस वोक्स.
भारत का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज.