IND vs ENG: लॉर्ड्स के बाद क्या मैनचेस्टर टेस्ट में भी हार जाएगी टीम इंडिया? रिकॉर्ड जानकार हो जाएंगे हैरान
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया चौथे टेस्ट मैच वापसी करना चाहेगी, लेकिन इस मैदान के रिकॉर्ड ने टीम की टेंशन बढ़ा दी है.

India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है. लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों 22 रनों से मिली करीबी हार के बाद टीम इंडिया इस सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है. लीड्स में पहले टेस्ट में हारने के बाद, भारत ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में बराबर की थी, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड फिर से आगे निकल गया है.
ऐसे में चौथा टेस्ट मैच बेहद अहम हो गया है, जो सीरीज की दिशा तय कर सकता है. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच में जीत दर्ज वापसी करना चाहेगी, लेकिन इस मैदान के रिकॉर्ड ने टीम की टेंशन बढ़ा दी है. आप भी मैनचेस्टर में टीम इंडिया के आंकड़े देखकर हैरान हो जाएंगे.
मैनचेस्टर में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?
भारतीय टीम ने साल 1936 में पहली बार मैनचेस्टर में टेस्ट मैच खेला था. तब से लेकर साल 2014 तक भारत यहां 9 टेस्ट मैच खेल चुका है, लेकिन हैरानी की बात है कि टीम इंडिया को यहां एक भी टेस्ट मैच में जीत नसीब नहीं हुई है. भारत को यहां 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 5 मैच ड्रा पर समाप्त हुए हैं. इतना ही नहीं, पिछले 11 सालों से भारत ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में एक भी मुकाबला नहीं खेला है.
हालांकि, इस बार टीम इंडिया के कई खिलाड़ी पहली बार मेनचेस्टर में खेलने उतरेंगे. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने एजबेस्टन के मैदान पर अंग्रेजों को 336 रनों से रौंदकर इतिहास रचा था. ऐसे में टीम इंडिया मैनचेस्ट के मैदान पर भी कमाल करना चाहेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि चौथे टेस्ट में भारत का प्रदर्शन कैसा रहता है.
भारत का रिकॉर्ड:
- मैच – 9
- जीते – 0
- हारे – 4
- ड्रॉ – 5
मैनचेस्टर में ऐसा है इंग्लैंड का रिकॉर्ड
वहीं, इंग्लैंड की टीम ने मैनचेस्टर में अब तक 84 टेस्ट खेले हैं. इसमे से 33 मैचों में उसने जीत हासिल की है, जबकि 15 मैचों में हार का सामना किया है. वहीं 36 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. इंग्लैंड का ये होम ग्राउंड है, इसलिए उनकी टीम यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ है. ऐसे में टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ने वाली है.
Twenty-four hours ago, to the second.
— England Cricket (@englandcricket) July 15, 2025
Unbridled joy and utter devastation – all in one frame. pic.twitter.com/jgicqWtirp
मैनचेस्टर खूब चलता है जो रूट का बल्ला
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट मैनचेस्टर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रूट ने इस मैदान पर अब तक खेले 11 मैचों में 65.20 की औसत से कुल 978 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक जड़े हैं. रूट का यहां सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रनों का रहा है. रूट ने मैनचेस्टर के मैदान पर एक दोहरा शतक भी लगाया है. उन्होंने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 406 गेंदों का सामना करते हुए 254 रन बनाए थे. ऐसे में रूट टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.