IND vs ENG: कब और कहां होगा भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट? जानें मैच टाइमिंग से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स
IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में मिली करीबी हार के बाद भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से पीछे हो गई है. अब टीम इंडिया मैनचेस्ट में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर वापसी करना चाहेगी. यहां जानिए भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच की पूरी जानकारी.

India vs England 4th Test: भारतीय टीम को लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों 22 रन से हार का सामना करना पड़ा. लॉर्ड्स टेस्ट में मिली करीबी हार के साथ शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई है. इससे पहले इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट में जीत हासिल की थी, जबकि भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में जीत दर्ज की थी.
ऐसे में अब चौथा टेस्ट मुकाबला बेहद अहम हो गया है, जो सीरीज की दिशा तय कर सकता है. चौथे टेस्ट में भारतीय टीम जीत दर्ज कर वापसी करना चाहेगी तो वहीं इंग्लिश टीम इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. तो चलिए जानते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच कब और कहां खेला जाएगा?
मैनचेस्टर में होगा चौथा टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. यह मैदान इंग्लैंड के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट स्थलों में से एक है और यहां टेस्ट क्रिकेट का एक समृद्ध इतिहास रहा है. तीसरे टेस्ट मैच 14 जुलाई को खत्म हुआ था, जिसके बाद दोनों टीमों को 8 दिन का ब्रेक मिला है. ब्रेक के बाद मैनचेस्टर के मैदान पर ये अहम मुकाबला खेला जाएगा और दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.
Twenty-four hours ago, to the second.
Unbridled joy and utter devastation – all in one frame. pic.twitter.com/jgicqWtirp---Advertisement---— England Cricket (@englandcricket) July 15, 2025
मैच टाइमिंग
मैच की टाइमिंग की बात करें तो चौथा टेस्ट भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 3:00 बजे होगा. पहला सेशन दोपहर 3:30 बजे मैच शुरू होगा और शाम 5:30 बजे तक खेला जाएगा. इसके बाद लंच होगा, जो 40 मिनट का होगा. लंच के बाद शाम 6:10 बजे से दूसरा सेशन शरू होगा, जो दो घंटे तक चलेगा.
इसके बाद रात 8:10 बजे टी-ब्रेक होगा. टी ब्रेक 20 मिनट का होगा और 8:30 बजे मैच दोबारा शुरू होगा. वहीं, रात 10 बजे दिन का खेल समाप्त होगा. अगर बारिश की मैच में खलल डालती है तो फिर समय में बदलाव किया जा सकता है. टेस्ट क्रिकेट के नियम के हिसाब से एक दिन में 90 ओवर का खेल होता है.
कहां देख सकते हैं लाइव?
क्रिकेट फैंस भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट मुकाबले को टीवी पर सोनी स्टोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. वहीं आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप पर जियोहॉटस्टार और जियो टीवी ऐप्स के जरिए देख सकते हैं.
सीरीज में अब तक का हाल
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम 2-1 से आगे है. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने अंग्रेजों को 336 रनों से रौंदकर सीरीज में बराबरी की थी. हालांकि, लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन के बावजूद भारत को 22 रनों से करीबी हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद भारतीय टीम वापसी करने और सीरीज में अपनी उम्मीदें जिंदा रखने के लिए बेताब होगी.
End of a thrilling Test match at Lord’s.#TeamIndia fought hard but it’s England who win the 3rd Test by 22 runs.
— BCCI (@BCCI) July 14, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/X4xIDiSUqO#ENGvIND pic.twitter.com/KkLlUXPja7