IND vs ENG: शुभमन गिल का वो हथियार, जो 11 साल बाद मैनचेस्टर में दिखाएगा जलवा? लॉर्ड्स में हार के बाद भी बना था हीरो
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर आखिरी बार साल 2014 में टेस्ट मैच खेला था, उस वक्त रवींद्र जडेजा टीम का हिस्सा थे. अब 11 साल बाद फिर से जडेजा मैनचेस्टर के मैदान पर उतरने वाले हैं.

India vs England 4th Test: टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल जा रही है. अब तक सीरीज के 3 टेस्ट खेले जा चुके हैं और इंग्लैंड 2-1 से आगे है. लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 22 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. अब शुभमन गिल की टीम की नजरें चौथे टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी करने पर टिकीं है.
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. हालांकि, मैनचेस्टर में भारत ने अब तक कभी कोई टेस्ट नहीं जीता है. ऐसे में टीम इंडिया में मौजूद एक खिलाड़ी जो 11 साल बाद फिर से मैनचेस्टर के मैदान पर उतरने को तैयार है, वो अपने अनुभव से भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकता है. वो खिलाड़ी इन दिनों शानादर फॉर्म में भी है और लॉर्ड्स में हीरो बनकर उभरा था. तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी?
11 साल बाद फिर से मैनचेस्टर में उतरेगा ये खिलाड़ी
टीम इंडिया में मौजूद सिर्फ एक खिलाड़ी के पास मैनचेस्टर में टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है और वो खिलड़ी कोई नहीं, बल्कि दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं. भारत ने आखिरी बार मैनचेस्टर में 2014 में टेस्ट खेला था, तब टीम के कप्तान एमएस धोनी थे और जडेजा भी टीम का हिस्सा थे. अब 11 साल बाद जडेजा फिर से उसी मैदान पर उतरने को तैयार हैं. हालांकि, 2014 में जडेजा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.
उन्होंने पहली पारी में 0 और दूसरी में सिर्फ 4 रन बनाए थे. वहीं, गेंद से सिर्फ एक विकेट ही मिला था. लेकिन अच्छी बात यह है कि जडेजा अभी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा था और कुल 139 रन बनाए थे. जडेजा दूसरी पारी में 61 रन बनाकर नाबाद रहे थे और भारत को जीत दिलाने के लिए आखिर तक लड़े थे. ऐसे में जडेजा मैनचेस्टर टेस्ट में भारत के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं.
Sir Jadeja the Warrior 🙌🏻🥹 pic.twitter.com/0YTuzmHhXN
— Til wali Kanya (@UPkiKanyaaa) July 15, 2025
RAVINDRA JADEJA IN TESTS RANKING:
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 16, 2025
Batting – 34
Bowling – 15
All Rounder – 1
The MVP of Indian Test Cricket ⚔️ pic.twitter.com/cNQ869SbVX
मैनचेस्टर में कैसा है टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड?
टीम इंडिया का मैनचेस्टर में टेस्ट रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है. भारत ने मैनचेस्टर में अब तक कुल 9 टेस्ट खेले हैं, लेकिन एक भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई है. टीम को 4 मैचों में हार मिली, जबकि 5 मैच ड्रॉ रहे. भारतीय टीम 89 साल से इस मैदान पर जीत की तलाश में है. 2014 में इंग्लैंड ने भारत को एक पारी और 54 रनों से हराया था.
अब शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया से फैंस को काफी उम्मीदें हैं. एजबेस्टन में गिल की कप्तानी में भारत ने पहली बार टेस्ट जीता था. उस मैच में गिल ने 430 रन ठोके थे, जिसमें एक शानदार डबल सेंचुरी भी शामिल थी. हालांकि, लॉर्ड्स में गिल का बल्ला खामोश रहा, लेकिन मैनचेस्टर में फैंस को उनसे धमाकेदार वापसी की उम्मीद है.