IND vs ENG: ओवल टेस्ट के दूसरे दिन भी बारिश बिगाड़ेगी खेल? यहां जानिए मौसम का ताजा अपडेट
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे 5वें टेस्ट के पहले दिन दो बार बारिश ने खेल में खलल डाली थी, जिससे पहले दिन सिर्फ 64 ओवर्स का ही खेल हो पाया. अब मैच के दूसरे दिन के खेल पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है.

IND vs ENG 5th Test Day 2 Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला लंदन के केंगिस्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन बारिश के खलल के चलते सिर्फ 64 ओवर्स का खेल हो सका. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 204 रन बना लिए थे.
फिलहाल करुण नायर 52 और वॉशिंगटन सुंदर 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अब फैंस की नजरें मैच के दूसरे दिन के खेल पर टिकीं हैं, लेकिन दूसरे दिन भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. ओवल टेस्ट के दूसरे दिन भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. तो आइए जानते हैं कैसा है लंदन के मौसम का हाल.
ओवल टेस्ट के दूसरे दिन भी होगी बारिश?
भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी बारिश विलेन बन सकती है. एक्युवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, 1 अगस्त को लदंन में भारी बारिश की संभावना है. खेल के दौरान अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस की उम्मीद है.
लेकिन टेंशन वाली बात यह है कि मैच के दौरान 65 प्रतिशत बारिश होने की संभावना जताई गई है. रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर 2 से 4 बजे तक बारिश मैच में खलल डाल सकती है, जिससे मैच में फिर से रुकावट आ सकती है. हालांकि, पहले सेशन में बारिश की संभावना केवल 5 प्रतिशत के आसपास है, जिससे खेल तय समय से शुरू होने की उम्मीद है.

भारत ने पहले दिन गंवाए 6 विकेट
मैच की बात करें, तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत 204 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे. भारत को 10 रन के स्कोर पर ओपनर यशस्वी जायसवाल (2) के रूप में झटका लगा. इसके बाद केएल राहुल भी सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फिर साई सुदर्शन ने थोड़ी देर पारी को संभाले रखा, लेकिन वो भी 38 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद कप्तान शुभमन गिल (21), रवींद्र जडेजा (9) और ध्रुव जुरेल (19) भी आउट हो गए. हालांकि, करुण नायर (52) के साथ वॉशिंगटन सुंदर (19) क्रीज पर मौजूद हैं. नायर और सुंदर के बीच अब तक 51 रनों की साझेदारी हो चुकी है. अब मैच के दूसरे दिन उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. वे ज्यादा से ज्याद रन बनाकर भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाना चाहेंगे.
That's Stumps on Day 1 of the 5th #ENGvIND Test! #TeamIndia end the rain-curtailed opening Day on 204/6.
— BCCI (@BCCI) July 31, 2025
We will be back for Day 2 action tomorrow. ⌛️
Scorecard ▶️ https://t.co/Tc2xpWMCJ6 pic.twitter.com/VKCCZ76MeG