IND vs ENG: तीसरे दिन के सेशन टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए अब कितने बजे शुरू और खत्म होगा मैच?
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच के तीसरे दिन की सेशन टाइमिंग में बदलाव किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, तीसरे दिन 98 ओवर का खेल होगा और मैच भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे तक चल सकता है.

India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है और अब यह मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. मैच के दूसरे दिन भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी को 247 रनों पर समेट दिया.
इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 75 रन बना लिए और 52 रनों की बढ़त हासिल कर ली. हालांकि, पहले दिन की तरह दूसरा दिन का खेल भी बारिश से प्रभावित रहा और कई बार मैच रुका, जिसके कारण अब तीसरे दिन की टाइमिंग और ओवरों में बदलाव किया गया है.
तीसरे दिन के सेशन टाइमिंग में हुआ बदलाव
ओवल टेस्ट के पहले दो दिनों को खेल बारिश से प्रभावित रहे, जिसको देखते हुए तीसरे दिन की सेशन टाइमिंग में बदलाव हुए हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे दिन कुल 98 ओवर खेले जाएंगे और अगर ये पूरे नहीं हो पाए, तो दिन का खेल रात 11:30 बजे (भारतीय समयानुसार) तक बढ़ाया जा सकता है. आमतौर पर दिन का खेल रात 10:30 तक खत्म हो जाता है, लेकिन अब एक्स्ट्रा टाइम मिलेगा.
मैच की शुरुआत तीसरे दिन भी भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होगी. पहले सेशन का टाइम शाम 5:30 बजे तक रहेगा. इसके बाद 40 मिनट का लंच ब्रेक होगा. वहीं, दूसरे और तीसरे सेशन की टाइमिंग में बदलाव किए गए हैं. अब दोनों सेशन में 15-15 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम जोड़ दिया गया है.
ओवल टेस्ट के तीसरे दिन की सेशन टाइमिंग
पहला सेशन: 11:00 – 13:00 (3:30 pm – 5:30 pm IST)
लंच ब्रेक: 13:00 – 13:40 (5:30 pm – 6:10 pm IST)
दूसरा सेशन: 13:40 – 15:55 (6:10 pm – 8:25 pm IST)
टी-ब्रेक: 15:55 – 16:15 (8:25 pm – 8:45 pm IST)
तीसरा सेशन: 16:15 – 18:30 (8:45 pm – 11 pm IST)
साथ ही 98 ओवर पूरे करने के लिए 30 मिनट एक्स्ट्रा टाइम होगा.
दूसरे दिन भारत ने की जबरदस्त वापसी
मैच की बात करें, तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 75 रन बना लिए थे. यशस्वी जायसवाल 49 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके साथ आकाशदीप (4) क्रीज पर डटे हुए हैं. भारत को दूसरे दिन के खेल में केएल राहुल और साई सुदर्शन के रूप में 2 झटके लगे. फिलहाल टीम इंडिया 52 रनों की लीड के साथ अच्छी पोजिशन में है और इंग्लैंड बैकफुट पर है.
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी को 247 रन पर समेट दिया. जिसके चलते इंग्लिश टीम को 23 रनों की मामूली बढ़त मिली थी. पहली पारी में इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली, जबकि हैरी ब्रूक ने 53 रन बनाए. वहीं, भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल करते हुए 4-4 विकेट झटके.
Stumps on Day 2 at the Oval 🏟️
— BCCI (@BCCI) August 1, 2025
Yashasvi Jaiswal's unbeaten half-century takes #TeamIndia to 75/2 in the 2nd innings and a lead of 52 runs 👌👌
Scorecard ▶️ https://t.co/Tc2xpWNayE#ENGvIND pic.twitter.com/uj8q4k9Q3H