---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: ओवल टेस्ट में भारत की जीत तय? ओली पोप की कप्तानी में ऐसा रहा है इंग्लैंड का प्रदर्शन

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में होने वाले 5वें और आखिरी टेस्ट मैच से कप्तान बेन स्टोक्स सीरीज से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह ओली पोप इंग्लिश टीम की कप्तानी करेंगे. पोप ने अब तक कप्तान के तौर पर 4 टेस्ट खेले हैं और 27.28 के औसत से 191 रन बनाए हैं.

Ollie Pope
Ollie Pope

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानी 31 जुलाई से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज में 1-2 से पीछे हैं. ऐसे में शुभमन गिल की टीम 5वें टेस्ट को जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करना चाहेगी, जबकि मेजबान टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

हालांकि, इस अहम टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है. कप्तान बेन स्टोक्स सीरीज से बाहर हो गए हैं और अब उनकी जगह ओली पोप टीम की कमान संभालेंगे. यह पहली बार नहीं है जब पोप कप्तानी कर रहे हैं. इससे पहले भी पोप ने 2024 में अगस्त और अक्टूबर में टीम की अगुवाई कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने द ओवल में भी टीम की कप्तानी किया है. तो चलिए जानते हैं ओली पोप की कप्तानी में कैसा रहा है इंग्लैंड का प्रदर्शन?

---Advertisement---

ओली पोप का कप्तानी रिकॉर्ड कैसा है?

पोप की कप्तानी प्रदर्शन की बात करें तो, उन्होंने अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की कमाल संभाली थी, जहां उन्होंने टीम को 2 मैच जिताए थे. मैनचेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 5 रन से जीत दर्ज की थी, हालांकि पोप दोनों पारियों में सिर्फ 6-6 रन ही बना सके. फिर लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने 190 रन से जीत दर्ज की, जिसमें पोप ने 1 और 17 रन बनाए.

वहीं, सीरीज का तीसरा टेस्ट द ओवल में खेला गया था. इसमें पोप ने कप्तानी करते हुए शानदार 154 रन की पारी खेली थी, लेकिन उस मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा, अक्टूबर 2024 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी कप्तानी की थी, जिसमें इंग्लैंड ने पारी और 47 रन से मैच जीता था, लेकिन पोप खुद उस मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए थे.

---Advertisement---

गौरतलब है कि इन सभी चार टेस्ट मैचों में पोप की कप्तानी में वाली इंग्लैंड टीम ने कुल 13 DRS लिया है, लेकिन उनमें से एक भी फैसला पलट नहीं सका और वे सभी 13 बार असफल रहे हैं.

बतौर कप्तान पोप का बल्लेबाजी प्रदर्शन

पोप ने अब तक कप्तान के तौर पर 4 टेस्ट खेले हैं और 27.28 के औसत से 191 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 154 रन है. वहीं, भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में पोप ने अब तक 7 पारियों में 36.71 की औसत से 257 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. उनका बेस्ट स्कोर 106 रन रहा है.

पोप के टेस्ट करियर की बात करें, तो पोप ने अब तक 60 टेस्ट में 35.58 की औसत से 3558 रन बनाए हैं. उनके नाम 9 शतक और 16 अर्धशतक हैं. इसमें उनका बेस्ट स्कोर 205 रन है.

इंग्लैंड की घोषित प्लेइंग XI

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी धमाल मचाएगी युवा टीम इंडिया, 18 साल के खिलाड़ी को मिली कप्तानी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.