IND vs ENG: ओवल में प्रसिद्ध कृष्णा ने की अंग्रेजों की बत्ती गुल, करियर में पहली बार किया ये कारनामा
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए एक खास उपलब्धि हासिल की. प्रसिद्ध ने एक ऐसा कारनामा किया है, जो उन्होंने अपने करियर में पहले कभी नहीं किया था.

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल में पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को पहली पारी में सिर्फ 247 रन पर ही समेट दिया. इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 224 रन बनाए थे.
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाजी के कारण इंग्लिश टीम बड़ी बढ़त हासिल नहीं कर पाई. दोनों ही गेंदबाजों ने 4-4 बल्लेबाजों को आउट किया. पिछले दो मैचों में टीम इंडिया के प्लेइंग XI से बाहर रहे कृष्णा ने ओवल टेस्ट में लाजवाब गेंदबाजी की और अपने करियर में पहली बार एक बड़ा कारनामा कर दिखाया.
प्रसिद्ध कृष्णा ने पहली बार किया ये कारनामा
ओवल टेस्ट की पहली पारी में प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी. उन्होंने अपनी सटीक लाइन-लेंथ और स्विंग का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 62 रन खर्च करके 4 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने जैक क्रॉली, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन और गस एटिंकसन को अपना शिकार बनाया.
इसी के साथ उन्होंने अपने करियर में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली. दरअसल, यह उनके करियर का पहला चार विकेट हॉल रहा. इससे पहले उन्होंने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे, जो उनका अब तक का बेस्ट स्पेल था.
𝐓𝐡𝐚𝐭 𝐞𝐬𝐜𝐚𝐥𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐪𝐮𝐢𝐜𝐤𝐥𝐲!⚡
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 1, 2025
Prasidh Krishna strikes twice to bring India right back into the match 🔙#SonySportsNetwork #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings pic.twitter.com/wohhNN1ay6
दूसरे दिन भारत ने हासिल की बढ़त
मैच की बात करें, तो ओवल टेस्ट में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे. इसके बाद भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी को 247 रन पर ही समेट दिया और मेजबानी टीम सिर्फ 23 रनों की छोटी बढ़त हासिल कर सकी. पहली पारी में इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली, जबकि हैरी ब्रूक ने 53 रन बनाए.
वहीं, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 75 रन बना लिए और 52 रनों की बढ़त हासिल कर ली. हालांकि, भारत ने केएल राहुल और साईं सुदर्शन के रूप में 2 खो दिए. फिलहाल यशस्वी जायसवाल 51 रन और आकाश दीप 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
Stumps on Day 2 at the Oval 🏟️
— BCCI (@BCCI) August 1, 2025
Yashasvi Jaiswal's unbeaten half-century takes #TeamIndia to 75/2 in the 2nd innings and a lead of 52 runs 👌👌
Scorecard ▶️ https://t.co/Tc2xpWNayE#ENGvIND pic.twitter.com/uj8q4k9Q3H