---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: किसके लिए था ‘Flying Kiss’ सेलिब्रेशन, शतकवीर जशस्वी जायसवाल ने खुद किया खुलासा

India vs England 5th Test: द ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में शतक पूरा करने के बाद यशस्वी जायसवाल के खास सेलिब्रेशन का राज खुल गया है. उन्होंने खुद बताया कि आखिर किसके लिए वो मैदान से फ्लाइंग किस दे रहे थे.

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

India vs England 5th Test: इंग्लैंड टूर पर जिन बल्लेबाजों ने फैंस का दिल जीता उनमें बाएं हाथ के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल का नाम भी शामिल है. उन्होंने इंग्लैंड टूर का आगाज शतक के साथ किया था और शतक से ही इस सीरीज को अंजाम दिया. पहले टेस्ट में शतक बनाने वाले जायसवाल ने द ओवल में चल रहे आखिरी मुकाबले की दूसरी पारी में 118 रनों की यादगार पारी खेली और ये बता दिया कि वो टीम इंडिया के लिए टेस्ट में स्टार ओपनर बन चुके हैं. जब जायसवाल ने खेल के तीसरे दिन सेंचुरी पूरी की तो उसे खास अंदाज में सेलिब्रेट किया था. वो मैदान पर खड़े होकर फ्लाइंग किस दे रहे थे. हार्ट इमोजी भी बनाया था. अब जायसवाल ने साफ कर दिया कि आखिर किसके लिए उन्होंने ऐसा किया था.

दरअसल, यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी के बाद हेलमेट उतारा और फ्लाइंग किस की बौछार कर दी थी. फिर दोनों हाथों से हार्ट इमोजी बनाया था. जायसवाल की इस पारी को सभी ने सलाम किया था. फैंस जहां झूम रहे थे तो वहीं कोच गौतम गंभीर ने भी उनकी शतकीय पारी पर खड़े होकर ताली ठोकी. जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

---Advertisement---

यशस्वी जायसवाल ने खोला राज

बीसीसीआई की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में यशस्वी जायसवाल ने खुलासा किया कि यह सेलिब्रेशन उनके माता-पिता के लिए था, जो पहली बार उन्हें स्टेडियम में लाइव खेलते हुए देख रहे थे. अपनों के सामने शतक बनाया हमेशा ही खास होता है. इसलिए जायसवाल ने अपने माता-पिता के लिए खास अंदाज में शतक सेलिब्रेट किया. जायसवाल ने कहा कि ‘ये जश्न मेरे माता-पिता के लिए था. मेरा परिवार वहां था. मैं बहुत भावुक हो गया था. उनके सामने ऐसा कर पाना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी.’

---Advertisement---

जायसवाल के शतक से भारत 396 तक पहुंचा

बाएं हाथ के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 164 बॉल पर 14 चौके और 2 छक्के लगाकर 118 रन बनाए और फिर जोश टंग के शिकार बने. उनकी ये पारी इसलिए खास रही, क्योंकि दूसरी पारी में एक तरफ से विकेट गिर रहे थे, लेकिन जायसवाल ने दूसरी तरफ से मोर्चा संभाले रखा और टीम को 396 तक पहुंचाने में अहम रोल अदा किया. जिसके चलते टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 374 रनों का टारगेट दिया है. तीसरे दिन का खेल होने तक इंग्लैंड ने 1 विकेट खोकर 50 रन बना लिए हैं. अब 2 दिन का खेल बचा है. इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रन बनाना है, जबकि भारत को 9 विकेट निकालने हैं.

जायसवाल के लिए क्यों खास रहा ये लम्हा?

यशस्वी जायसवाल का क्रिकेट सफर एक आम लड़के से इंटरनेशनल हीरो बनने तक का है. उन्होंने मुंबई की सड़कों पर संघर्ष किया, टेंट में रहे और फिर घरेलू क्रिकेट से लेकर अब टेस्ट क्रिकेट में कमाल कर दिखाया है. जब उनके माता-पिता स्टेडियम में बैठे हों, तो उनके सामने ऐसा प्रदर्शन करना किसी सपने के पूरा होने जैसा था. ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए अब तक 24 टेस्ट की 46 पारियों में 6 शतक और 12 फिफ्टी के दम पर 2209 र बना चुका है. उनका औसत 50.2 का है.

10 पारियों में बनाए 411 रन

यशस्वी जायसवाल इस सीरीज में भारत के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में से एक साबित हुए. इंग्लैंड के खिलाफ इस पांच मैचों की सीरीज में उन्होंने 10 पारियों में 411 रन बनाए, जिनमें 2 शतक शामिल हैं. जायसवाल ने पूरी सीरीज में 49 चौके और 2 छक्के लगाए. इस सीरीज में उन्होंने कई बार टीम को बढ़िया शुरुआती दिलाई.

ये भी पढ़ें: सचिन या विराट, आखिर कौन है महान क्रिकेटर? AB de Villiers ने अपने जवाब से जीत लिया सबका दिल

WCL 2025: 41 साल के एबी डिविलियर्स के आगे ‘बेबस’ हुए गेंदबाज, धुआंधार बल्लेबाजी कर लगा दी शतकों की झड़ी

Yashasvi Jaiswal: 10 मैचों में 1123 रन, छठवां शतक ठोक छा गए जायसवाल, तोड़ डाला रवि शास्त्री का ये खास रिकॉर्ड

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.