IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने जडेजा-सुंदर से हैंडशेक किया था या नहीं? नए वीडियो से सामने आई पूरी सच्चाई
IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर से हाथ नहीं मिलाया था. हालांकि, अब माइकल वॉन ने एक नया वीडियो शेयर कर इसकी सच्चाई बताई है.
                                India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ, लेकिन मैच के बाद हैंडशेक को लेकर विवाद शुरू हो गया. दरअसल, जब मैच खत्म होने वाला था, तब रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर अपने शतक के बेहद करीब थे, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स चाहते थे कि खिलाड़ी हाथ मिलाकर मैच खत्म करें.
हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों ने उस वक्त हैंडशेक से इनकार कर दिया. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी थोड़ा नाराज भी दिखे. फिर एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि बेन स्टोक्स ने बाद में भी जडेजा और सुंदर से हाथ नहीं मिलाया. इस मामले में अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें इस दावे की सच्चाई खूल कर सामने आ गई है.
माइकल वॉन ने शेयर किया नया वीडियो
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माइकल वॉन ने मैनचेस्टर टेस्ट के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जडेजा और सुंदर दोनों से हैंडशेक किया. हालांकि, वह थोड़े गुस्से और जल्दी में हाथ मिलाया. इसी वजह से लोगों को लगा कि उन्होंने हाथ नहीं मिलाया. वॉन के इस वीडियो से हैंडशेक विवाद की पूरी सच्चाई सामने आ चुकी है.
I hope all those firing in are seeing this 👍👍 https://t.co/4CfhZYac5f
---Advertisement---— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) July 28, 2025
इतना ही नहीं, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी तस्वीरें पोस्ट करके दिखाया कि हैंडशेक हुआ था. स्टोक्स ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जडेजा और सुंदर की तारीफ भी की थी.
जडेजा और वॉशिंगटन ने लगया था शतक
मैनचेस्टर टेस्ट में एक समय टीम इंडिया की हार मानी जा रही थी, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हार को टाल दिया. मैच के आखिरी दिन जडेजा और वॉशिंगटन ने नाबाद शतकिय पारी खेली. जडेजा ने 107 रन तो सुंदर 101 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. जडेजा-सुंदर के बीच 203 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी हुई, जिसने इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
हालांकि, इंग्लैंड इस सीरीज में 2-1 से आगे है. ऐसे में अब सबकी नजरें पांचवें और आखिरी टेस्ट पर हैं, जो 31 जुलाई से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया कुछ बदलावों के साथ मैदान में उतर सकती है और सीरीज को 2-2 से बराबर पर खत्म करना चाहेगी.