IPL सीजन-18 के बाद टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट की सीरीज़ खेलती हुई दिखाई देगी. जहां भारतीय टीम को एक साथ 2 बड़ी खुशखबरी मिलती हुई नज़र आ रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज या कुछ टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. स्टोक्स दिसंबर में अपनी बाईं हैमस्ट्रिंग चोटिल करने के बाद से किसी भी स्तर पर क्रिकेट नहीं खेले हैं. स्टोक्स की हैमस्ट्रिंग चोट काफी पुरानी है, जिसे लेकर वो बार-बार परेशान होते रहे हैं.
बेन स्टोक्स ने बनाई क्रिकेट से दूरी
माना जा रहा था कि भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले स्टोक्स पूरी तरह फिट हो जाएंगे. स्टोक्स की घरेलू क्रिकेट में वापसी के कयास भी लगने शुरू हो गए थे. लेकिन अब स्टोक्स की फिटनेस पर उनकी घरेलू टीम डरहम के कोच का बयान आया है. डरहम के हेड कोच रयान कैंपबेल ने कहा है कि स्टोक्स की क्रिकेट में वापसी को लेकर कोई जल्दबाज़ी नहीं की जाएगी. कैंपबेल ने कहा, ‘डरहम को इंग्लिश सीजन से पहले 6 काउंटी चैंपियनशिप के मैच खेलने हैं. ये मैच 22 मई से शुरू होंगे और मुझे नहीं लगता कि स्टोक्स इनमें से किसी भी मैच में खेल सकते हैं.’
Ben Stokes is not expected to play for Durham in the early rounds of the County Championship.
— Test Match Special (@bbctms) March 31, 2025
स्टोक्स फिटनेस पर कर रहे काम
कोच कैंपबेल ने ये भी कहा कि बड़ी चोट से वापसी आसान नहीं होती. लेकिन स्टोक्स अपनी फिटनेस पाने के लिए पुरज़ोर कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘सर्जरी के बाद स्टोक्स की फिटनेस में सुधार हो रहा है. वो हर दिन इसके लिए पूरी तरह मेहनत कर रहे हैं. उनकी कोशिश है कि जल्द से जल्द इंग्लैंड की जर्सी पहनकर दोबारा मैदान पर उतरें.’
भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकल की शुरूआत इसी सीरीज़ से होनी है. ऐसे में नतीजे के लिहाज़ से ये दौरा दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है. वैसे बेन स्टोक्स के अलावा तेज़ गेंदबाज़ ब्रायडन कार्स भी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते है. ब्रायडन कार्स भी अपनी चोट से उबर रहे हैं. भारतीय टीम अपने इंग्लैंड दौरे की शुरूआत लॉर्ड्स टेस्ट से करेगी. जबकि आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से लंदन के ही ओवल मैदान पर खेला जाएगा. यहां बता दें कि इसी साल इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट की ऐशेज़ सीरीज़ भी खेलनी है.

ये भी पढ़ें- IPL 2025: KKR के खिलाफ SRH करेगी 300 का आंकड़ा पार? कौन मारेगा हाई वोल्टेज मुकाबले में बाजी