India vs England: कैसा है भारत-इंग्लैंड का टेस्ट क्रिकेट इतिहास? 1932 में खेला गया था पहला मुकाबला
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना है. हालांकि, इतने सालों के बाद भी इंग्लैंड का पलड़ा भारी है. हालांकि, बीते कुछ सालों ने भारत ने इस टीम के खिलाफ शानदार खेल दिखाया है. पढ़ें दोनों टीमों के बीच की कहानी..

India vs England: क्रिकेट में अगर किसी द्वंद्व को ‘महायुद्ध’ कहा जाए, तो वो भारत और इंग्लैंड की टेस्ट भिड़ंत होगी. दो ऐतिहासिक क्रिकेट टीमों की टक्कर, दो अलग-अलग सोच की भिड़ंत और दो बेहद परिपक्व टेस्ट टीमें, यही है इंग्लैंड बनाम भारत की टेस्ट सीरीज का रोमांच. इस समय टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. लीड्स में खेले गए पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस बार भारत के इंग्लैंड दौरे पर एक नई कहानी की शुरुआत हो रही है, जो केवल स्कोरकार्ड से नहीं बल्कि विरासत, रणनीति और मनोवैज्ञानिक दबाव से भी लिखी जा रही है.
🏴 ENGLAND WIN! 🏴
Root and Smith finish off a monster chase at Headingley to put us 1-0 up in the series!!! pic.twitter.com/G0IbjA3pEC---Advertisement---— England Cricket (@englandcricket) June 24, 2025
भारत बनाम इंग्लैंड की टेस्ट प्रतिद्वंद्विता
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मुकाबलों का इतिहास 1932 से शुरू हुआ था, जब भारत ने पहली बार लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट खेला था. वो दौर था जब भारत क्रिकेट सीख रहा था और इंग्लैंड उसे सिखा रहा था. लेकिन आज 2025 में यह रिश्ता बिल्कुल बराबरी का है, शायद कुछ मायनों में भारत इंग्लिश टीम से आगे भी निकल गया है.
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक खेले गए कुल टेस्ट मैचों की संख्या 130 से अधिक हो चुकी है, जिसमें इंग्लैंड का पलड़ा अब भी थोड़ा भारी दिख रहा है. लेकिन पिछले एक दशक में भारत ने विदेशों में खासकर इंग्लैंड में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह किसी चमत्कार से कम नहीं है.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट रिकॉर्ड्स
कुल मैच- 136
भारत ने जीते- 35
इंग्लैंड ने जीते- 51
भारत ने हारे- 51
इंग्लैंड ने हारे- 35
ड्रॉ हुए मैच- 50
नए युग में भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय टीम में अब नेतृत्व की बागडोर रोहित शर्मा से शुभमन गिल के हाथों में आ गई है. रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. इस बार इंग्लैंड में इन दोनों खिलाड़ियों के बिना टीम इंडिया पूरी तरह से अलग है. वहीं इंग्लैंड की टीम बेन स्टोक्स के नेतृत्व में अब भी अपनी बैजबॉल शैली को टेस्ट क्रिकेट में जिंदा रखे हुए है. बैजबॉल यानी आक्रामक, निडर और बिना किसी झिझक के टेस्ट क्रिकेट खेलना. इंग्लैंड ने 2022 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में खेल की अपनी शैली में बदलाव किया है.
क्या दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया कर पाएगी वापसी?
पहले टेस्ट मैच में भारती टीम के गेंदबाज विकेट लेने में विफल रहे, जिसका नतीजा हुआ कि टीम इंडिया के हाथ से मैच निकल गई. अब 2 जुलाई से बर्मिंघम में दूसरा मुकाबला खेला जाना है, देखना होगा कि भारतीय टीम इस मुकाबले में वापसी कर पाती है या नहीं. हालांकि, इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों के आंकड़े देखें तो इंग्लिश टीम का पलड़ा यहां पर भारी दिख रहा है.
ये भी पढ़ें:- घर आईं 2-2 ICC ट्रॉफी, 4 दिग्गजों का संन्यास… 365 दिन में कितना बदला भारतीय क्रिकेट?