---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘वो वापसी के लिए…’ जोफ्रा आर्चर को लेकर बेन स्टोक्स ने किया बड़ा खुलासा

IND vs ENG: 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले में खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड के कप्तान बोन स्टोक्स ने खुलासा किया है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं.

Jofra Archer
Jofra Archer

Ben Stokes on Jofra Acher Test Return: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है. दुनिया भर क्रिकेट फैंस की नजरें इस सीरीज पर टिकी हैं. सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के ऐतिहासिक हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जाएगा.
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करने के लिए बेताब हैं. आर्चर करीब चार साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की तैयारी कर रहे हैं.

जोफ्रा ने 2021 में खेला था आखिरी टेस्ट मैच

जोफ्रा आर्चर ने साल 2019 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और अपनी घातक गेंदबाजी से क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था. उन्होंने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी और उसी साल एशेज में भी उन्होंने अपनी रफ्तार से सबको हैरान कर दिया था. लेकिन 2021 के बाद से कोहनी की चोट और फिर अंगूठे में फ्रैक्चर ने उन्हें लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट से दूर कर दिया.

---Advertisement---

टेस्ट में वापसी को बेताब जोफ्रा

अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जोफ्रा की वापसी के लिए एक सावधानी भरा प्लान तैयार किया है. इस रविवार को जोफ्रा ससेक्स की तरफ से डरहम के खिलाफ काउंटी मैच खेलेंगे. ये मुकाबला उनकी फिटनेस को परखने का बढ़िया मौका होगा.
स्टोक्स ने बताया, “जोफ्रा दोबारा टेस्ट जर्सी पहनने के लिए बेताब हैं. कई बार उन्होंने मुझे मैसेज किया कि क्या मैं जिम्बाब्वे सीरीज के लिए तैयार हैं? लेकिन मैंने कहा, हम जल्दबाजी नहीं करना चाहते.”

स्टोक्स को है जोफ्रा पर भरोसा

स्टोक्स ने कहा, “चोटों का फेज उनके लिए काफी टफ रहा, लेकिन हाल ही में उन्होंने व्हाइट-बॉल क्रिकेट में शानदार वापसी की है. यह इंग्लैंड के लिए भी बढ़िया खबर है और खुद जोफ्रा के लिए भी. हमने उनकी टेस्ट वापसी को लेकर एक ठोस प्लान बनाया है.”

आने वाले सात महीनों में इंग्लैंड को भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों से 10 टेस्ट खेलने हैं. ऐसे में अगर जोफ्रा फिट रहते हैं, तो टीम को जबरदस्त ताकत मिलेगी. स्टोक्स बोले, “भारत और ऑस्ट्रेलिया से खेलने का अपना ही मजा होता है, इनमें हमेशा जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है.”

कप्तानी को लेकर स्टोक्स का नजरिया

स्टोक्स ने साफ कहा कि वो अपनी कप्तानी को लेकर ज़्यादा नहीं सोचते. उन्होंने कहा, “मेरे लिए जरूरी है कि मैं टीम का पूरा सपोर्ट करूं. लोग मेरी कप्तानी को कैसे देखते हैं, ये मेरे लिए मायने नहीं रखता. मैं हर दिन अपना 100% देने की कोशिश करता हूं.”

ये भी पढ़ें- CPL 2025: Dwayne Bravo को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस चैंपियन टीम ने बना दिया हेड कोच

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.