---Advertisement---

क्रिकेट

India vs England: जोस बटलर ने T20I में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले इंग्लिश खिलाड़ी

India vs England: इंग्लैंड टीम के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने चैन्नई में दूसरे टी20 मैच में इतिहास रच दिया. भारत के खिलाफ मैच में उन्होंने 3 छक्के लगाए और अपने देश के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर बन गए. पढ़ें पूरी खबर..

Jos Buttler

India vs England: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने शनिवार (25 जनवरी) को नया कीर्तिमान रच दिया. भारत बनाम इंग्लैंड मैच में बटलर ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए टी20 इंटरनेशनल में 150 छक्कों का आंकड़ा छूने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी बन गए.

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में उन्होंने 30 गेंदों में 45 रन की तेजतर्रार पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. इस पारी में बटलर ने अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई के खिलाफ एक-एक छक्का लगाया.

---Advertisement---

जोस बटलर ने रचा इतिहास

मैच से पहले बटलर के नाम टी20 इंटरनेशनल में 147 छक्के थे. चेन्नई में तीन छक्का लगाने के साथ वह टी20 इंटरनेशनल में 150 छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे आगे सिर्फ रोहित शर्मा (205 छक्के), मार्टिन गप्टिल (173) और यूएई के मुहम्मद वसीम (158) हैं.

बटलर के ताबड़तोड़ 45 रन

बटलर ने 150 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 45 रनों की पारी खेली, लेकिन 10वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हो गए. उनकी इस पारी ने इंग्लैंड को ठोस शुरुआत दिलाई.

---Advertisement---

भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग XI में बदलाव

इससे पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत, जो पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है, ने चोट के कारण दो बदलाव किए. वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल को नितीश रेड्डी और रिंकू सिंह की जगह टीम में शामिल किया गया.

इंग्लैंड ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए. कप्तान जोस बटलर की अगुवाई में डेब्यूटेंट जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स को टीम में जगह दी गई, जबकि जैकब बेथेल और गस एटकिन्सन बीमारी के कारण बाहर रहे.

बटलर की इस उपलब्धि और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने इंग्लैंड के लिए एक मजबूत शुरुआत दी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने महत्वपूर्ण समय पर विकेट लेकर खेल को संतुलन में बनाए रखा.

भारत की प्लेइंग इलेवन

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: जादुई गेंद पर चारों खाने चित हुए हैरी ब्रूक, आउट होने के बाद हैरान-परेशान रह गए, देखें VIDEO

ये भी पढ़ें:- India vs England 2nd T20I: पहली गेंद, पहला विकेट, हीरो बनने के चक्कर में आउट हुए Ben Duckett, देखें VIDEO

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 GT vs MI Live Score: गुजरात टाइटंस को लगा पहला झटका, सुदर्शन लौटे पवेलियन

May 06, 2025
GT vs MI
  • 21:49 (IST) 6 May 2025

    गुजरात को लगा पहला झटका

  • 21:40 (IST) 6 May 2025

    गुजरात टाइटंस की पारी शुरू

  • 21:26 (IST) 6 May 2025

    मुंबई की पारी 155 पर हुई खत्म

N24 Shorts Logo

SHORTS

Mohammad Kaif
वीडियो

भारत को मिला एक और वैभव सूर्यवंशी, 14 साल की उम्र में ठोक दिए 250 रन  

Team India: यूपी के मोहम्मद कैफ ने देहरादून में खेली गई अंडर-14 राज सिंह डूंगरपुर टूर्नामेंट में अपने बल्ले से तहलका मचा दिया है. जिसके कारण ही पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान इस खिलाड़ी पर आ गया है. फाइनल मुकाबले में दबाव झेलकर भी कैफ ने 250 रन ठोक दिए हैं.

View All Shorts