---Advertisement---

 
क्रिकेट

VIDEO: भारत-इंग्लैंड मैच में पाकिस्‍तानी फैन के कारण मचा बवाल, मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के दौरान की ये हरकत, तो पुलिस ने दिखाई ‘औकात’

IND vs ENG: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच में एक पाकिस्तानी फैन के कारण बवाल मच गया. फैन पाकिस्तानी जर्सी पहनकर स्टेडियम पहुंचा था, जिसको लेकर सुरक्षाकर्मियों के साथ उसने काफी देर तक बहस भी की.

IND vs ENG
IND vs ENG

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच मैचनेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की और हार को टालते हुए अंग्रेजों को ड्रॉ के लिए मजबूर किया. वहीं, इस मैच के दौरान एक पाकिस्तानी फैन के कारण बवाल मच गया. उसने काफी देर तक पुलिस से बहस की, जिसके बाद उसे मैदान से बाहर कर दिया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

पाकिस्तानी फैन ने मचाया बवाल

दरअसल, भारत-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में एक फैन पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी पहनकर स्टेडियम पहुंचा था. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उससे जर्सी को ढकने के लिए कहा. लेकिन फैन ने जर्सी ढकने से मना कर दिया और सुरक्षाकर्मी से कहा कि वो ये सब उसे लिखकर दें. इसपर सुरक्षाकर्मी ने कहा कि ठीक है वो ईमेल भी कर देंगे, लेकिन फैन अपनी बात पर अड़ा रहा.

---Advertisement---

इसके बाद माहौल गरमा गया और एक महिला पुलिस भी वहां पहुंच गई. पाकिस्तानी फैन ने महिला पुलिस के साथ भी काफी देर तक बहस की, जिसके कारण स्टैंड में बवाल की स्थिति बन गई. उस फैन ने खुद इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जो अब खूब वायरल हो रहा है.

लंकाशर ने शुरू की जांच

क्रिकइंफो के मुताबिक, पाकिस्तानी फैन ने अपनी टी शर्ट को कवर नहीं किया और मैदान से बाहर जाने का फैसला किया. हालांकि, यह साफ नहीं हुआ है कि यह घटना मैनचेस्‍टर टेस्‍ट मैच के किस दिन हुई, लेकिन लंकाशर ने इसकी पुष्टि कर दी है कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं.

आखिरी दिन ड्रॉ हुआ मैनचेस्टर टेस्ट

वहीं, मैनचेस्टर टेस्ट मैच की बात करें तो भारत की 358 रनों की पहली पारी के जवाब में इंग्लैंड ने 669 रन बनाए और 311 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. इसके बाद दूसरी पारी की शुरुआत में ही टीम इंडिया को शून्य पर बैक-टू-बैक दो झटके लगे और भारत की हार तय लग रही थी. लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने हार नहीं मानी और कमाल की बल्लेबाजी कर अंग्रेजों के मुंह से जीत छील ली और मैच ड्रॉ करा दिया.

दूसरी पारी में कप्तान शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शतक लगाकर इंग्लिश गेंदबाजों को घुटने पर ला दिया था. जडेजा और वाशिंगटन आखिरी दिन शतक लगाकर नाबाद रहे. अब भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. इंग्लैंड इस सीरीज में 2-1 से आगे हैं. ऐसे में भारत इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें- WI vs AUS: टेस्ट के बाद टी20 में भी वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ, ऑस्ट्रेलिया ने 5-0 से जीती सीरीज

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.