ENG vs IND: इंग्लैंड में विराट के नाम है ये दमदार रिकॉर्ड, क्या शुभमन गिल तोड़ पाएंगे?
ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज कई रिकॉर्ड की गवाह बनेगी. इसमें कई रिकॉर्ड टूटेंगे भी. शुभमन गिल के पास विराट का एक दमदार रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. आइए जानते हैं….

ENG vs IND: अब से कुछ घंटों के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की धमाकेदार सीरीज का आगाज करने करने वाली है. इस बार टीम इंडिया की कहानी अलग है. टीम में ना विराट कोहली हैं और ना ही रोहित शर्मा. पहली बार शुभमन गिल की कप्तानी में भारत इंग्लैंड में टेस्ट खेलने जा रहा है. सीरीज से पहले आपको हम विराट कोहली के उस ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं, जिसका टूटना बेहद मुश्किल है.
2018 का इंग्लैंड दौरा… जब विराट ने रचा था इतिहास
साल 2018 में विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड टूर पर गई थी. उस वक्त विराट ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसे आज तक कोई भी एशियाई कप्तान नहीं कर सका. कोहली ने उस सीरीज में 593 रन ठोके थे. ये रन इंग्लैंड की कठिन पिचों पर आए थे. जिसमें 2 शतक और 3 फिफ्टी शामिल थीं.
विराट कोहली अकेले ऐसे एशियाई कप्तान हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में कप्तान के तौर पर एक सीरीज में 500+ रन बनाए हैं. यह रिकॉर्ड बेहद खास है. जिसे तोड़ने में अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों के पसीने छूट सकते हैं.
Virat Kohli is the only Indian to win 3 Tests as a Captain in England. 🇮🇳🏆
– The Greatest Asian Test Captain ever. pic.twitter.com/BGweBlIT38---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) June 19, 2025
गिल के पास बढ़िया मौका…
शुभमन गिल के पास विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा, क्योंकि भारत को एक दो नहीं बल्कि पूरे 5 टेस्ट खेलना है. गिल इस बार अपनी कप्तानी में इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह कोहली के इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को चुनौती दे पाएंगे?
इंग्लैंड में 3 टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान हैं विराट
इतना ही नहीं, विराट कोहली ने इंग्लैंड की सरजमीं पर कप्तान के तौर पर तीन टेस्ट मैच जीते हैं. यह कारनामा किसी और भारतीय कप्तान ने अब तक नहीं किया. कई कप्तान तो इंग्लैंड में एक भी मैच जीतने का सपना ही देखते रह गए. अब गिल के सामने विराट का 3 टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड भी तोड़ने का मौका होगा, लेकिन ये एक बड़ी चुनौती रहेगी.
कोहली की विरासत को आगे बढ़ाएंगे शुभमन गिल?
कोहली ने टेस्ट में जिस नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रचा वह अब खाली है. इस जगह शुभमन गिल का बैटिंग करना लगभग तय है. 20 जून से शुरू हो रही इस सीरीज में भारत 2007 के बाद इंग्लैंड में पहली टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा. विराट कोहली के रिकॉर्ड्स, शुभमन गिल की नई कप्तानी और इंग्लैंड की चुनौती, हर पहलू से यह सीरीज एक ऐतिहासिक अध्याय लिखने वाली है.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट- 20-24 जून, 2025 – हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट- 2-6 जुलाई, 2025 – एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट- 10-14 जुलाई, 2025 – लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट- 23-27 जुलाई, 2025 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट-31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 – द ओवल, लंदन
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लीड्स टेस्ट से पहले इंजर्ड हुआ ये भारतीय बल्लेबाज, खेलने पर बना सस्पेंस
इस गुजराती ने अमेरिका में बल्ले से मचाया ‘हाहाकार’, मुंबई फ्रेंचाइजी के लिए बना जीत का हीरो