IND vs ENG T20I Series: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम घरेलू मैदान पर इंग्लैंड से भिड़ने को तैयार है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होने जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा. दोनों टीमें पहले ही कोलकाता पहुंच चुकी हैं. सुर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे, जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिली है.
इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का बड़ा मौका है. खासकर उन खिलाड़ियों के लिए जो चैंपियंस ट्रॉफी की प्लेइंग XI में अपनी जगह बनाना चाहते हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाला है. आइए जानते हैं कि आप भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज के मुकाबले लाइव कब और कहां देख सकते हैं.
IND vs ENG T20I Series: कहां देखें लाइव?
भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज के सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. दर्शक स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर इन रोमांचक मैचों का आनंद ले सकते हैं. वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग का मजा डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर लिया जा सकता है. इसके अलावा, डीडी फ्री डिश पर भी इन मैचों का लाइव प्रसारण उपलब्ध होगा.
IND vs ENG T20I Series: कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले?
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे. टॉस मैच से आधे घंटे पहले, यानी शाम 6:30 बजे किया जाएगा.
IND vs ENG T20I Series का पूरा शेड्यूल
तारीख | मुकाबला | स्थान | समय (IST) |
---|---|---|---|
22 जनवरी | पहला टी20 | कोलकाता | शाम 7 बजे |
25 जनवरी | दूसरा टी20 | चेन्नई | शाम 7 बजे |
28 जनवरी | तीसरा टी20 | राजकोट | शाम 7 बजे |
31 जनवरी | चौथा टी20 | पुणे | शाम 7 बजे |
2 फरवरी | पांचवां टी20 | मुंबई | शाम 7 बजे |
IND vs ENG T20I Series: टीमें इस प्रकार हैं –
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट, मार्क वुड, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Royals के इस 2 करोड़ी गेंदबाज ने मचाया तहलका, अपनी टीम को दिलाई शानदार जीत