---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG Test Series: 18 साल बाद इंग्लैंड से बदला लेने का मौका, जानें शेड्यूल से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स

IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इसके लिए टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरे करेगी. भारत को 2007 के बाद से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का इंतजार है.

Team India
Team India

India vs England Test Series 2025: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेल रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली और खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. इस बड़े टूर्नामेंट के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत होगी, जो 22 मार्च से 25 मई तक चलेगा. फैंस IPL 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, आईपीएल के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.

टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी और टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरे करेगी. इस टेस्ट सीरीज के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के साइकल में अपना सफर शुरू करेगी. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 से 24 जून तक लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा, जबकि आखिरी और पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के ओवल में होगा. आइए जानते हैं आप भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के सभी मुकाबले को कहां लाइव देख सकेंगे.

---Advertisement---

18 साल बाद इंग्लैंड से बदला लेने का मौका

भारतीय टीम को 2007 के बाद से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का इंतजार है. 2021 में खेली गई पिछली टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी. हालांकि, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज में हराया है. अब उनकी नजर इंग्लैंड में इतिहास रचने पर होगी.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025 का पूरा शेड्यूल

टेस्ट मैचतारीखस्थानशहर
पहला टेस्ट20-24 जूनहेडिंग्लेलीड्स
दूसरा टेस्ट02-06 जुलाईएजबेस्टनबर्मिंघम
तीसरा टेस्ट10-14 जुलाईलॉर्ड्सलंदन
चौथा टेस्ट23-27 जुलाईओल्ड ट्रैफर्डमैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट31 जुलाई-4 अगस्तद ओवललंदन

ये भी पढ़ें- John Cena ने तोड़ा CM Punk का सपना, दो पूर्व WWE चैंपियन की हुई वापसी, जानें WWE Elimination Chamber के रिजल्ट

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.