India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हो चुकी है. ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिर टेस्ट जीतकर भारत ने न सिर्फ मैच अपने नाम किया, बल्कि पूरी दुनिया को दिखा दिया कि वापसी कैसे की जाती है. 9 टेस्ट मैच में हार के बाद लग रहा था कि टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में पूरी तरह से खत्म हो चुकी है, लेकिन अब जो कमबैक हुआ है, वो वाकई लाजवाब है. लेकिन सवाल ये है, ये कमाल हुआ कैसे? आइए जानते हैं.
दरअसल, गौतम गंभीर की कोचिंग और कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हो गया. उसके बाद टीम गई ऑस्ट्रेलिया, वहां भी हाल बुरा था और टीम को 3-1 से सीरीज हार का सामना करना पड़ा. हर तरफ से आलोचना हो रही थी कि अब तो इंडिया का टेस्ट में बुरा टाइम आ गया है. इसके बाद मैनेजमेंट ने सख्त फैसले लेने शुरू किए, जो सीनियर खिलाड़ी लंबे समय से कुछ खास नहीं कर पा रहे थे, उनका टेस्ट करियर धीरे-धीरे पैक कर दिया गया. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने खुद टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया और फिर टीम की कमान दी गई एक यंग स्टार शुभमन गिल को सौंपी गई. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.