ENG vs IND: 2 शतक, 375 रन…Team india का वो हीरो, जिसने बिना छक्का लगाए कर दिया ये कमाल
ENG vs IND: केएल राहुल एक क्लास प्लेयर हैं. वो सिक्स फ्री शॉट खेलते हैं. इंग्लैंड टूर पर उन्होंने एक बार फिर ये साबित किया है. वो 375 रन बना चुके हैं, जिसमें एक भी छक्का नहीं है.

ENG vs IND: 3 मैचों में कोई खिलाड़ी 375 रन बना दे, उसमें 2 शतक भी शामिल हों, ये सब नॉर्मल बात है, लेकिन इतने रन बनाने के बाद भी उसने कोई छक्का ना लगाया हो, तो यह चौंकाने वाला लगता है. इंग्लैंड टूर पर गई टीम इंडिया के खिलाड़ी ने कुछ ऐसा ही किया है. ये वही खिलाड़ी है, जिसने इंग्लिश गेंदबाजों को अपनी क्लास से खूब परेशान किया और टीम इंडिया के लिए अहम पारियां खेलीं. ये चर्चा इसलिए क्योंकि जब इंग्लैंड में शुभमन गिल और ऋषभ पंत छक्कों में डील कर रहे हैं तब ये खिलाड़ी चुपचाप तरीके से रन बना रहा है.
ये कोई और नहीं बल्कि टीम के सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल हैं, जो दिखने में शांत स्वभाव के हैं और उसी अंदाज में इंग्लैंड में खेल भी रहे हैं. राहुल ने सीरीज के पहले ही मैच यानी लीड्स में सेंचुरी ठोकी थी. उन्होंने दूसरी पारी में 137 रन किए थे. फिर दूसरे टेस्ट में वो ज्यादा रन नहीं बना पाए, लेकिन तीसरे टेस्ट में राहुल ने एक बार फिर शतक लगाया और पहली पारी में 100 रन बनाए. राहुल ने पूरी समझदारी के साथ बैटिंग की है.
CENTURY for KL Rahul! 👏👏
— BCCI (@BCCI) July 12, 2025
His 10th HUNDRED in Test Cricket 💯
And 2nd Ton at Lord's 🏟️👌
Updates ▶️ https://t.co/X4xIDiSUqO#TeamIndia | #ENGvIND | @klrahul pic.twitter.com/vFDNhWsnH5
केएल राहुल से आगे हैं ब्रूक, जडेजा, सुंदर जैसे खिलाड़ी
कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने केएल राहुल से काफी कम रन बनाए हैं, लेकिन छक्के लगाने में वो राहुल से आगे हैं. इनमें पहला नाम हैरी ब्रूक का है, जिन्होंने 6 पारियों में 314 रन किए, लेकिन बल्ले से 4 छक्के ठोके. वहीं रवींद्र जडेजा के नाम 327 रन हैं, लेकिन वो राहुल से ज्यादा 4 छक्के लगा चुके हैं. वाशिंगटन सुंदर ने तो सिर्फ 2 मैचों में 77 रन बनाए हैं, लेकिन छक्के लगाने में वो आगे हैं. उन्होंने 3 सिक्स जमाए हैं.
5⃣0⃣ up for vice-captain Rishabh Pant 👍
— BCCI (@BCCI) July 12, 2025
1⃣0⃣0⃣-run partnership between him & KL Rahul 🤝
Updates ▶️ https://t.co/X4xIDiSmBg#TeamIndia | #ENGvIND | @RishabhPant17 | @klrahul pic.twitter.com/wUbL8NerUT
इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज 2025 के टॉप सिक्स हिटर
- ऋषभ पंत- 3 मैचों में 425 रन बनाए हैं, जिसमें 15 सिक्स शामिल हैं.
- शुभमन गिल- 3 मैचों में 607 रन बनाए हैं, जिसमें 12 छक्के शामिल हैं.
- जेमी स्मिथ- अब तक 3 मैचों में 11 छक्कों के दम पर 415 रन किए हैं.
- रवींद्र जडेजा- जडेजा ने 6 पारियों में अब तक 5 सिक्स जमाए हैं.
- हैरी ब्रूक- 3 मैचों में 314 रन बनाने वाला यह खिलाड़ी 4 छक्के लगा चुका है.
इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में केएल राहुल का प्रदर्शन?
- पहला टेस्ट-42 & 137
- दूसरा टेस्ट- 2 & 55
- तीसरा टेस्ट- 100 & 39
KL RAHUL – A CHAMPION FOR INDIA IN TEST CRICKET AWAY FROM HOME
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) July 12, 2025
4 Hundreds in England 🏴
2 Hundreds in South Africa 🇿🇦
1 Hundred in Australia 🇦🇺
1 Hundred in Sri Lanka 🇱🇰
1 Hundred in West Indies 🏝️
BTW, KL Rahul has scored 2 💯 at Lord's #INDvsENG pic.twitter.com/g3z3bKkzEj
ये भी पढ़ें: ENG vs IND: मैनचेस्टर में नहीं दिखेगा आर्चर का तूफान, चौथे टेस्ट से पहले कप्तान स्टोक्स परेशान!