ENG vs IND: चेतेश्वर पुजारा ने चुने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 के टॉप 4 बैटर, कप्तान गिल को दी ये बड़ी सलाह
Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड दौरे पर टॉप 4 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं. उन्होंने यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यू ईश्वरन और शुभमन गिल को पहली पसंद बताया है.

Cheteshwar Pujara: आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर जाना है. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा. इस मैच के साथ ही भारतीय क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत होगी, क्योंकि 25 साल के शुभमन गिल बतौर कप्तान अपनी पारी की शुरुआत करेंगे. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह सीरीज भारतीय टीम के लिए एक नई चुनौती लेकर आई है.
सबसे बड़ा सवाल ये है कि इंग्लैंड में रोहित-विराट की गैरमौजूदगी में टॉप ऑर्डर कैसा होगा? इस सवाल के बीच चेतेश्वर पुजारा ने टॉप 4 खिलाड़ी चुने हैं. वो चाहते हैं कि इन्हीं चार के साथ टीम इंडिया को आगाज करना चाहिए. यह सीरीज 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा भी है. इसलिए यहां गलती की कोई गुंजाइश नहीं होगी.
𝐀 𝐧𝐞𝐰 𝐞𝐫𝐚 𝐛𝐞𝐠𝐢𝐧𝐬 ✨
— BCCI (@BCCI) May 25, 2025
Get ready to hear from #TeamIndia Test Captain Shubman Gill himself 🗣
Stay tuned for the full interview ⌛ @ShubmanGill pic.twitter.com/zWVlFdMD61
टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड में 16 टेस्ट खेले हैं. उन्होंने भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर पर खुलकर बात की. पुजारा के मुताबिक केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को सलामी जोड़ी के तौर पर बरकरार रखना चाहिए, जबकि तीसरे नंबर के लिए शुभमन गिला का नाम लिया है. पुजारा ने नंबर चार के लिए अभिमन्यू ईश्वरन या फिर करुण नायर को रखा है.
गिल तीसरे नंबर पर ही खेलें- पुजारा
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बातचीत के दौरान चेतेश्वर पुजारा ने कहा अगर शुभमन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं तो अभिमन्यु ईश्वरन या करुण नायर जैसे खिलाड़ी नंबर 3 के लिए बढ़िया विकल्प हो सकते हैं, लेकिन मैं फिर भी शुभमन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते देखना चाहूंगा.
करुण नायर को लेकर क्या बोले पुजारा?
वहीं करुण नायर को लेकर पुजारा ने कहा ‘करुण जैसे खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे लगता है कि करुण के लिए आदर्श स्थान नंबर 4 होगा. अगर शुभमन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं, तो करुण नायर नंबर 4 पर आएंगे. अगर शुभमन नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं तो फिर नंबर 3 पर अभिमन्यु ईश्वरन या साई सुदर्शन में से किसी एक को मौका मिलेगा.
पुजारा ने गिल को दी ये सलाह
शुभमन गिल इंग्लैंड की परिस्थितियों से भली भांति परिचित हैं. उन्होंने 2021 और 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हिस्सा लिया था और 2022 में बर्मिंघम टेस्ट में भी खेले थे. नए कप्तानी की चुनौती को लेकर पुजारा ने कहा ‘इंग्लैंड में गेंद नई हो तो कुछ शॉट्स खेलने से बचना चाहिए. वहां शुरुआत में गेंद स्विंग करती है, लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है, बैटिंग आसान हो जाती है. अगर गिल नंबर 3 या 4 पर बल्लेबाजी करते हैं और भारत के शुरुआती विकेट जल्दी गिरते हैं, तो उन्हें अपना गेम प्लान बदलना होगा.’
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: जाते-जाते SRH बना गई ये 5 धांसू रिकॉर्ड, आखिरी मैच में रचा गया इतिहास
IPL 2025: अगले सीजन CSK में होगी सुरेश रैना की एंट्री? मिल गया ये बड़ा हिंट