---Advertisement---

क्रिकेट

ENG vs IND: श्रेयस अय्यर की होगी टीम इंडिया में वापसी? कोच गौतम गंभीर ने दिया ये संकेत

ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे पर श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली थी. अब हेड कोच गौतम गंभीर ने साफ कर दिया है कि जरूरत पड़ने पर श्रेयस अय्यर को बुलाने के विकल्प खुले हैं.

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

ENG vs IND: जब इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो उसमें श्रेयस अय्यर का नाम नहीं था. इस फैसले से हर कोई हैरान था, क्योंकि श्रेयस अय्यर बढ़िया फॉर्म में थे. उन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया था. अब इंग्लैंड दौरे के लिए उड़ान भरने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है. अय्यर को टेस्ट टीम में नहीं चुने जाने के सवाल पर गौतम गंभीर ने एक बड़ी बात कह दी है.

5 जून को मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान शुभमन गिल के साथ टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी थे. गौतम गंभीर ने श्रेयस अय्यर के चयन पर पूछे गए सवाल पर कहा ‘किसी को भी बुलाया जा सकता है. अगर कोई खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में है, तो उसे टीम में शामिल किया जा सकता है. हम सिर्फ 18 खिलाड़ियों को ही चुन सकते थे.

---Advertisement---

जो बढ़िया प्रदर्शन कर रहे, उनके लिए दरवाजे खुले हैं- गंभीर

गौतम गंभीर ने संकेत दिए हैं कि श्रेयस अय्यर के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुले हैं. गंभीर ने आगे कहा कि ‘मुख्य चयनकर्ता ने पहले ही इस पर अपना पक्ष रख दिया है. मेरे लिए, दरवाजे हमेशा खुले हैं उन खिलाड़ियों के लिए जो फॉर्म में हैं और अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.’

श्रेयस अय्यर की दमदार फॉर्म

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स को फाइनल तक का सफर तय कराया. बढ़िया कप्तानी के साथ उन्होंने बल्ले से कमाल किया और सीजन में 604 रन बनाए. उनका औसत 50 से ज्यादा का रहा है. उनकी इस फॉर्म को देखकर क्रिकेट जगत के कई विशेषज्ञों ने उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने की पैरवी की थी. इसमें ऑस्ट्रेलिया दिग्गज और पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग का नाम भी शामिल था.

---Advertisement---

रिकी पोंटिंग ने क्या कहा था?

पंजाब किंग्स के हेड कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने अय्यर को टीम इंडिया में शामिल न किए जाने पर हैरानी जताई थी. पोंटिंग ने कहा था कि ‘श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड जाने वाली टीम में होना चाहिए था. वह मिडिल ऑर्डर में अनुभवी विकल्प होते, खासकर विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद.’

टीम इंडिया को 5 टेस्ट खेलना है, रोहित-विराट नही होंगे

दरअसल, टीम इंडिया को इंग्लैंड में 20 जून से 4 अगस्त तक 5 टेस्ट खेलना है. ये बड़ी सीरीज है. कप्तानी का जिम्माद शुभमन गिल को सौंपा गया है. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं, क्योंकि ये दोनों ही दिग्गज टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. जब इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ और श्रेयस अय्यर को टीम में मौका नहीं दिया गया तो मैनेजमेंट की काफी ज्यादा आलोचना हुई थी. फैंस का मानना था कि अय्यर इंग्लैंड दौरे पर जगह पाने के पूरे हकदार थे.

कैसा है श्रेयस अय्यर का टेस्ट करियर?

अगर श्रेयस अय्यर के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उनके पास एक प्रभावशाली टेस्ट करियर है, जिसमें इस खिलाड़ी ने 10 टेस्ट मैचों में 16 पारियों में 666 रन बनाए हैं. इनमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं. अय्यर का औसत 35.6 का है, जबकि विदेशों में 39.57 का है. खास बात ये है कि अय्यर ने नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक बनाया था, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे.

ये भी पढ़ें: ENG vs IND: करुण नायर को प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा या नहीं? कोच गौतम गंभीर ने जो कहा वो आपको जानना चाहिए

नई बाइक, नया स्वैग, MS Dhoni को नहीं पहचान पाए लोग, रांची की सड़कों पर काटी ‘मौज’

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IND vs ENG
क्रिकेट

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले आपस में भिड़ेंगी 2 भारतीय टीमें, बोर्ड ने क्यों लिया ये फैसला?

IND vs ENG: इंग्लैंड के दौरे पर आज टीम इंडिया इंट्रा स्क्वाड प्रैक्टिस मैच खेलने वाली है. ये मैच सभी खिलाड़ियों के लिए अहम है क्योंकि इसके बाद 20 जून से सीधे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी. इस मैच में टीम के कप्तान शुभमन गिल पर सबकी पैनी नजरें होंगी.

View All Shorts