---Advertisement---

क्रिकेट

ENG vs IND: करुण नायर को प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा या नहीं? कोच गौतम गंभीर ने जो कहा वो आपको जानना चाहिए

gautam gambhir on karun nair: इंग्लैंड दौरे पर करुण नायर को 8 साल बाद टीम इंडिया में जगह मिली है. लेकिन सवाल ये है कि क्या वो पहले टेस्ट से ही प्लेइंग इलेवन में जगह बना भी पाएंगे या नहीं. इस सवाल पर कोच गौतम गंभीर ने सधा हुआ जवाब दिया है. आइए जानते हैं गंभीर ने क्या कहा...

gautam gambhir on karun nair
gautam gambhir on karun nair

gautam gambhir on karun nair: आईपीएल 2025 का शोर थम चुका है. अब इंग्लैंड टूर की बारी है. टीम इंडिया 5 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना भी हो चुकी है. इंग्लैंड की धरती पर 20 जून को जब टीम इंडिया टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी, तो हर किसी की निगाहें करुण नायर पर होंगी. आठ साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले इस बल्लेबाज के पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है, लेकिन असली सवाल यह है कि कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर इस चैंपियन को प्लेइंग 11 में मौका देंगे या नहीं…?

इंग्लैंड की फ्लाइट पकड़ने से पहले कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में करुण को लेकर इशारा कर दिया है कि उन्हें सीरीज की शुरुआत से ही प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. करुण को लेकर पूछे गए सवाल पर गंभीर ने कहा ‘करुण जैसे अनुभवी खिलाड़ी का होना हमेशा अच्छा रहता है, क्योंकि उन्होंने काउंटी क्रिकेट भी खेला है और बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं, अभी इंडिया ए के लिए दोहरा शतक भी जमाया है.’

---Advertisement---

शुभमन गिल और गौतम गंभीर की जोड़ी करुण नायर जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा कर रही है.  गंभीर के मुताबिक ‘ऐसी परिस्थितियों में खास तौर पर अच्छी फॉर्म वाले खिलाड़ियों का टीम में रहना अहम होता है. उनका अनुभव निश्चित रूप से हमारे काम आएगा और मुझे उम्मीद है कि वो दमदार प्रदर्शन कर पाएंगे.’

---Advertisement---

गंभीर ने इस सधे हुए जवाब से साफ र दिया है कि करुण को सीरीज की शुरुआत से ही मौके मिलेंगे. इस बात की इसलिए भी ज्यादा उम्मीद है क्योंकि गंभीर को करुण से बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद है.

मौका मिलेगा या इंतजार बढ़ेगा?

हेडिंग्ले टेस्ट में करुण का खेलना लगभग तय है. सवाल सिर्फ इतना है कि क्या उन्हें नंबर 3 पर मौका मिलेगा या टीम उनकी प्रतिभा का इस्तेमाल मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने में करेगी. टीम मैनेजमेंट को भी यह बात अच्छी तरह पता है कि करुण नायर के पास इंग्लैंड में रन बनाने की काबिलियत है. वो इस टीम के खिलाफ तिहरा शतक भी ठोक चुके हैं, हालांकि वो पारी भारतीय सरजमीं पर आई थी. अब देखना होगा कि उन्हें प्लेइंग 11 में शुरुआत से ही मौका मिलता है या फिर इंतजार बढ़ेगा.

करुण के लिए एक नई शुरुआत?

एक समय ऐसा था जब आज से 8 साल पहले करुण नायर भारतीय क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले सितारे के रूप में देखे जाते थे, लेकिन समय के साथ वह टीम से बाहर हो गए. अब इंडिया ए और काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद करुण ने अपनी जगह वापस हासिल कर ली है. हेडिंग्ले की उछालभरी पिच और इंग्लिश गेंदबाजों का सामना करना उनके लिए किसी ‘कमबैक फिल्म’ के क्लाइमैक्स जैसा होगा.

क्या करुण इतिहास रचेंगे?

टीम इंडिया और करुण नायर दोनों के लिए यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण है. गिल की कप्तानी में करुण अगर अपनी बल्लेबाजी का जादू दिखा देते हैं तो यह उनकी वापसी का सबसे यादगार अध्याय होगा. य

इंग्लैंड के खिलाफ खूब चलता है करुण का बल्ला

करुण नायर का बल्ला इग्लैंड के खिलाफ खूब चलता है. हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ उन्होंने 204 रन की पारी खेली थी. वो अपने करियर में 4 बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया चुके हैं, जिसमें से 3 बार इंग्लैंड या उससे जुड़ी टीमों के खिलाफ आया है. इंग्लैंड में वो काउंटी भी खेल चुके हैं. कुल मिलाकर इंग्लैंड की पिचों पर उनकी तकनीक और मानसिकता दोनों का दमखम साबित हुआ है. 

ये भी पढ़ें: WWE Money in the Bank 2025 मैच कार्ड और ताबड़तोड़ एक्शन को भारत में कब और कहां लाइव देखें?

पहले साउथ अफ्रीका को बनाया नंबर 1, अब न्यूजीलैंड की किस्मत बदलेगा ये दिग्गज, तीनों फॉर्मेट का बना हेड कोच

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IND vs ENG Live Streaming
क्रिकेट

IND vs ENG: फ्री में कहां मिलेगा टेस्ट सीरीज का लुत्फ, इन दो चैनलों पर होगा लाइव प्रसारण

IND vs ENG Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज का लाइव प्रसारण फ्री में कब और कहां देख पाएंगे. यहां जानें

View All Shorts