India vs England: 754 और 516 रन, फिर भी टीम से बाहर हुए शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा, फैंस रह गए हैरान
India vs England test series: इंग्लैंड टीम के स्टार बॉलर रहे स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों की कंबाइंड प्लेइंग इलेवन चुनी है. उन्होंने 2 स्टार खिलाड़ियों को जगह ना देकर हर किसी को चौंका दिया. .

India vs England test series: इंग्लैंड टूर पर जब दो खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदर्शन करें और उन्हें टीम में जगह ना मिले तो फैंस को यह चौंकाने वाली बात लगना जायज है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इंग्लैंड और भारत के बीच खत्म हुई टेस्ट सीरीज के बाद घोषित की गई एक टीम में रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल को जगह नहीं मिली. ये वही 2 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पूरी सीरीज में बल्ले से धमाल मचाया और रिकॉर्ड की बारिश की. गिल-जडेजा का प्रदर्शन देख हर कोई झूम उठा, लेकिन इंग्लैंड के दिग्गज पूर्व बॉलर स्टुअर्ड ब्रॉड को इससे कोई वास्ता नहीं हैं.
स्टुअर्ड ब्रॉड द्वारा चुनी गई कंबाइड प्लेइंग 11 में गिल-जड्डू का नाम गायब है. जिसे देख सभी चौंक गए. ऐसे में जानना ये भी जरूरी है कि आखिर उन्होंने अपनी बेस्ट 11 में किन खिलाड़ियों को जगह दी है.
बतौर ओपनर किसे दी जगह?
बतौर ओपनर उन्होंने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को चुना है. इन दोनों ने ही सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया. राहुल ने जहां 5 मैचों में 532 रन किए, जबकि जायसवाल ने भी 5 मैचों की 10 पारियों में 411 रन किए. नंबर 3 पर उन्होंने इंग्लैंड के खिलाड़ी ओली पोप को रखा है, जिन्होंने इस सीरीज में कुछ खास नहीं किया और सिर्फ 306 रन किए.
मिडिल ऑर्डर में कौन-कौन शामिल?
ब्रॉड ने इस प्लेइंग 11 में नंबर 4 पर स्टार बल्लेबाज जो रूट को जगह दी है, जिन्होंने सीरीज में कमाल की बैटिंग की और 5 मैचों में 537 रन बनाए हैं. नंबर 5 पर बेन स्टोक्स को रखा है, जिन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी भी दी है. स्टोक्स ने सीरीज में 304 रन बनाने के साथ ही 17 विकेट भी लिए. विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत को चुना है.
Stuart Broad picks Combined India-England XI in Anderson-Tendulkar Trophy 2025:
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 5, 2025
– Jaiswal, KL Rahul, Pope, Root, Brook, Stokes (C), Pant, Sundar, Archer, Bumrah, Siraj. pic.twitter.com/b5K5vslV6T
गेंदबाजी डिपार्टमेंट में कौन-कौन?
स्टुअर्ट ब्रॉड ने 8वें नंबर पर वॉशिंगटन सुंदर ने टीम में जगह बनाई है, जबकि इंग्लैंड टीम के स्टार पेसर जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज टीम में तीन पेसर हैं.
गिल-जडेजा ने सीरीज में क्या किया?
खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर है ब्रॉड की चुनी टीम समझ से परे है, क्योंकि गिल और जडेजा ने सीरीज में जलवा दिखाया है. गिल जहां सीरीज में सबसे सफल बल्लेबाज रहे. उन्होंने 5 टेस्ट की 10 पारियों में 754 रन किए थे, जिनमें 4 शतक और 75 से ज्यादा की औसत शामिल है. वहीं जडेजा सीरीज के सबसे हिट ऑलराउंडर रहे, जिन्होंने 10 पारियों में 1 शतक और 5 अर्धशतक के साथ 516 रन बनाए ही. गेंद से 7 विकेट लिए.
स्टुअर्ड ब्रॉड द्वारा चुनी गई कंबाइंड प्लेइंग 11 देख लीजिए
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें: क्या विराट-रोहित खेलेंगे ODI वर्ल्ड कप 2027? दोनों दिग्गज को लेकर आया बड़ा अपडेट
Rashid Khan जैसा कोई नहीं, टी20 में बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टूटने में लग जाएंगे कई साल