India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली. 374 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम को आखिरी दिन जीत के लिए सिर्फ 35 रन बनाने थे, लेकिन टीम 367 रन पर ही ढेर हो गई और भारत ने 6 रन से मैच जीत लिया. इसी के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई, लेकिन इस ड्रॉ में भी भारत की जीत हुई. आइए जानते हैं कैसे?
दरअसल, इंग्लैंड दौरे पर गई यंग भारतीय टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और इस दौरान कई खिलाड़ी चमके. टीम इंडिया के लिए ये ड्रॉ सीरीज भी फायदे का सौदा बन गई. गिल, पंत, राहुल, जडेजा जैसे खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट में और मजबूत होकर उभरे हैं. कप्तान गिल ने पूरे सीरीज में 754 रन ठोक दिए. पहले टेस्ट में उनका औसत 35 था, जो अब 41.35 हो गया है. बतौर कप्तान और बल्लेबाज दोनों रोल में गिल पूरी तरह पास हो गए. वहीं, राहुल का औसत भी सुधरा 33.57 से बढ़कर 35.41 हो गया. फ्रैक्चर के बावजूद खेला और सीरीज में धमाल मचाया. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.